लोस चुनाव के लिए 7 चरणों में होगी वोटिंग, 4 जून को आएंगे परिणाम

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| भारत निर्वाचन आयोग ने आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे 18वीं लोकसभा के चुनावों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार नई सरकार के लिए 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। वहीं, चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा। चुनाव का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई अहम जानकारियां दी हैं। इससे पहले शुक्रवार को नव नियुक्ती निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार

चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा की हम 18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने 2 साल पहले से 18 वीं लोकसभा के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार वोटिंग के लिए 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाया गया है।

55 लाख वोटिंग मशीन का होगा इस्तेमाल

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की 18 वीं लोकसभा चुनाव में इस बार कुल 55 लाख वोटिंग मशीन ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बारे में सभी पार्टियों को लेकर जानकारी दे दी गई है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि हर बूथ पर पानी और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।

19 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग 4 जून को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 7 चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल , तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई , छठे चरण के लिए 25 और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 97 करोड़ मतदाता चुनेंगे अपनी सरकार

लोकसभा चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 18 वीं लोकसभा के चुनाव में कुल 96.88 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 49.7 करोड़, महिला मतदाता की संख्या 47.1 करोड़, पहली बार मतदान करने वाले मतदाता की संख्या 1,84,81,610 , 80 वर्ष से अधिक मतदाता की संख्या 1,85,92,918 और 100 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता की संख्या 2,38,791 हैं।

16 जून को समाप्त हो रहा लोकसभा का कार्यकाल

चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके अलावा देश के कुछ राज्यों में चुनाव की तारीखों का भी आज ऐलान किया गया। वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है।

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने बुलाई बैठक

वहीं, चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस ने आज दिल्ली मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए 19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी।

छत्तीसगढ़
कुल 11 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 1 सीट, 26 अप्रैल 3 सीट, 7 मई को 7 सीट- 4 जून को नतीजा

मध्य प्रदेश
कुल 29 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 6 सीट, 26 अप्रैल 7 सीट, 7 मई को 8 सीट, 13 मई को 8 सीट पर वोटिंग- 4 जून को नतीजा

महाराष्ट्र
कुल 48 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 5 सीट, 26 अप्रैल 8 सीट, 7 मई को 11 सीट, 13 मई को 11 सीट और 20 मई को 13 सीट पर वोटिंग- 4 जून को नतीजा

पश्चिम बंगाल
कुल 42 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल 3 सीट, 26 अप्रैल 3 सीट, 7 मई 4 सीट, 13 मई को 8, 20 मई को 7, 25 मई को 8, 1 जून को 9 सीट पर वोटिंग- 4 जून को नतीजा

झारखंड
कुल 14 सीट : 13 मई को 4 सीट, 20 मई को 3 सीट, 25 मई को 4 सीट और 1 जून- 3, 1 जून को 13 सीटें- 4 जून को नतीजें

पंजाब
कुल 13 सीट : 1 जून को 13 सीटें-4 जून को नतीजें

दिल्ली
कुल 7 लोकसभा सीट : 25 मई को वोटिंग- 4 जून को नतीजा

उत्तर प्रदेश
कुल 80 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 8 सीटें, 26 अप्रैल को 8 सीटें, 7 मई को 10 सीटें, 13 मई को 13 सीटें, 20 मई को 14 सीटें, 25 मई को 14 सीटें और 1 जून को 13 सीटें- 4 जून को नतीजें

गुजरात
कुल 26 लोकसभा सीट : 7 मई को वोटिंग- 4 जून को नतीजा

बिहार
कुल 40 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 4 सीट, 26 अप्रैल को 5 सीट, 7 मई को 5 सीट, 13 मई को 5 सीट, 20 मई को 5 सीट, 25 मई को आठ सीट, 1 जून को 8- 4 जून को नतीजा

राजस्थान
कुल 25 लोकसभा सीट : 19 अप्रैल को 12 और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग- 4 जून को नतीजा

किस राज्य में कितने चरण में चुनाव

1 चरण मतदान – अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड
2 चरण में मतदान – कर्नाटक, राजस्थान, मणिपुर
3 चरण में मतदान – छत्तीसगढ़, असम
4 चरण में मतदान- ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड
5 चरण में मतदान – महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर,
7 चरण में मतदान – उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल

7 चरणों में होगी वोटिंग

पहला चरण: 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग
दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग
तीसरा चरण: 7 मई 2024 को वोटिंग
चौथा चरण: 13 मई 2024 को वोटिंग
पांचवां चरण: 20 मई 2024 को वोटिंग
छठा चरण: 25 मई 2024 को वोटिंग
सातवां चरण: 1 जून 2024 को वोटिंग
चार जून को मतगणना

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा

21.50 करोड़ युवा मतदाता होंगे शामिल
88.4 करोड़ दिव्यांग मतदाता
82 लाख वोटर्स 85 साल से अधिक उम्र के
2 लाख से अधिक वोटर्स की उम्र 100 साल से ज्यादा
48 हजार ट्रांसजेंडर मतदाता भी करेंगे मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, इस बार देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। 1.82 करोड़ युवा पहली बार मतदान करेंगे। चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है… हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। – मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
इस 97 करोड़ लोग करेंगे मतदान का उपयोग
12 राज्यों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से अधिक
10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा।

ओडिशा, आंध्र प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी होंगी घोषित
लोकसभा चुनाव के साथ ही आयोग ने कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की भी जानकारी दी है। इसमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव तो पहले से होने तय है, जबकि इसके साथ जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव कराने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है।

भाजपा ने लांच किया ‘मेरा परिवार’ कैंपेन
लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले भाजपा ने ‘मेरा परिवार’ कैंपेन लांच किया। मेरा भारत-मेरा परिवार मेरे दिल के घर में वो रहता मेरी फिक्र हमेशा करता है… दुख दर्द मेरा समझे वो, मेरी खुशी में शामिल रहता है… वो नहीं अकेला खड़ा यहां, मैं उसका संसार हूं… मैं मोदी का परिवार हूं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *