बालाघाट जिले में तुमड़ीटोला सावंगी की चंदन नदी में मिला बाघ का शव

प्रादेशिक बालाघाट मध्‍य प्रदेश

बालाघाट। वन विकास निगम वारासिवनी के तुमड़ीटोला सावंगी से प्रवाहित होने वाली चंदन नदी में एक बाघ का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। रविवार को शव मिलने की जानकारी एक किसान द्वारा वन विभाग को दी गई। इस क्षेत्र को सबसे पहले सील कर डाग स्क्वाड की मदद लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह करीब साढ़े 10 से 11 बजे के बीच तुमड़ीटोला सावंगी से एक किसान चंदन नदी किनारे अपने खेत में गया हुआ था। इसी दौरान चंदन नदी में एक बाघ का शव दिखाई दिया। चंदन में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा बाघ का शव बाघ है या फिर बाघिन का इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। बाघ की आधी खाल निकल गई है। दोनों आंखें, सामने के दोनों पैर, पिछले हिस्से का दाएं पैर भी गायब है। शव को देखने से तो करीब 15 दिन पुराना लग रहा है।

वन विकास निगम लामता के वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवभान नागेश्वर ने बताया कि रविवार को सुबह जैसे ही किसान द्वारा फोन पर चंदन नदी में बाघ का शव होने की जानकारी दी। उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है और बालाघाट से पांच सदस्यीय डाग स्क्वाड का दल बुलाकर जांच कराई जा रही है। बता दें कि वन परिक्षेत्र वारासिवनी व वन विकास निगम वारासिवनी के पूरे जंगल सिवनी पेंच व वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र सोनेवानी से लगे हैं। जिससे यहां बहुतायत में बाघ, तेंदुए, बायसन, भालू के अलावा अन्य वन्यप्राणी पाए जाते हैं। खास बात यह है कि जहां पर अभी बाघ का शव मिला है। उसी क्षेत्र में पिछले 15-20 दिनों से एक बाघिन अपने दो शावकों व एक बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। जिन्हें किसानों द्वारा कई बार खेत में विचरण करते हुए देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *