528 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू, शॉर्ट्स-फटी जींस वालों को नहीं मिलेगी एंट्री

देश महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय

मुंबई| महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और कसबा गणपति मंदिर सहित 71 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है। भीमाशंकर संस्थान ने भक्तों से अपील की है कि वे असभ्य और अशोभनीय कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं।
महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के प्रदेश संयोजक सुनील घनवत ने कहा कि भीमाशंकर मंदिर के साथ ही राज्य के 71 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। घनवत ने बताया कि अब तक राज्य के लगभग 528 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है। सुनील घनवट ने बताया कि पुणे की तरह मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती, जलगांव, अहमदनगर, सतारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, कोल्हापुर जैसे कई जिलों के मंदिरों में भक्तों के लिए ड्रेस कोड पहले ही लागू किया जा चुका है। न केवल महाराष्ट्र, बल्कि कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित देशभर के कई राज्यों और विदेशों के मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू करने के सराहनीय निर्णय लिए जा रहे हैं।

घनवट ने कहा कि हिंदू मंदिरों की पवित्रता, शिष्टाचार और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पुणे जिले के 71 मंदिरों के ट्रस्टियों ने ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ की बैठक में भारतीय संस्कृति के अनुसार ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, जैसे सरकारी कर्मचारियों, कोर्ट, स्कूलों के लिए ड्रेस कोड होता है वैसे ही मंदिरों के लिए होगा। कई बार देखा गया है कि श्रद्धालु रिप्ड जींस, टी-शर्ट और शॉर्ट पैंट जैसे कपड़े पहनकर मंदिर आते हैं। इसके चलते ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *