कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना के बेटे ने भाजपा का दामन थामा

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार का दिन कांग्रेस और खासकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए बड़े झटके देने वाला रहा। कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के साथ कांग्रेस ही छोड़ दी तो शाम होते-होते दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने छिंदवाडा से महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व मंत्री तेजी लाल सरेयाम की बहू सुहागवती सरेयाम, कांग्रेस के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

छिंदवाड़ा के 400 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। दीपक सक्सेना ने गुरुवार की दोपहर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर सभी पदों से इस्तीफा देने के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र लिखा। दीपक सक्सेना की गिनती कमलनाथ के सबसे करीबी लोगों में रही है। छिंदवाड़ा में दीपक सक्सेना का खासा प्रभाव है। छिंदवाड़ा से नुकलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में दीपक सक्सेना का पार्टी छोड़ना चिंता बढ़ाने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *