वीडी शर्मा ने कहा- मप्र के लोगों के सुझाव संकल्प पत्र में होंगे शामिल

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इच्छा थी कि पार्टी का संकल्प पत्र जनता के सुझावों पर आधारित हो। इसके लिए प्रदेश में मंडल स्तर तक संरचना बनाई, टोलियों का गठन किया। सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में 1200 स्थानों पर सुझाव पेटियां लगाई गईं और 58 प्रचार रथों के माध्यम से भी गांव-गांव से सुझाव एकत्रित किए गए। इन सुझावों को केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति के अंतर्गत संकल्प पत्र टोली को भेज रहे हैं, जहां से उन्हें पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, उस दौरान भी सुझाव पेटियां रखी जाती थीं।

इसके अलावा अनेक लोगों ने नमो एप पर एवं मिस काल के माध्यम से भी अपने सुझाव दिए हैं, जो सीधे केंद्रीय कार्यालय पहुंच गए हैं। शर्मा ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से हमें जो सुझाव मिले हैं, उनमें समाज के हर वर्ग के लोगों के सुझाव शामिल हैं। इसके लिए पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों ने समाज के विभिन्न वर्गों और अलग-अलग व्यवसायों में लगे विभिन्न व्यावसायिक समूहों से चर्चा की तथा विकसित भारत को लेकर उनके सुझाव एकत्रित किए गए। इसके अलावा पूरे प्रदेश में प्रमुख नागरिकों और प्रबुद्धजनों के सम्मेलन आयोजित किए गए। डाक्टर्स, इंजीनियर्स, समाजसेवी, वकील, सीए आदि के लिए अलग-अलग सम्मेलन हुए। इन सम्मेलनों में भाजपा नेताओं ने उपस्थित श्रोताओं से चर्चा करके उन्हें प्रधानमंत्री के विजन से अवगत कराया तथा विकसित भारत के बारे में उनसे भी सुझाव लिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *