बदायूं मर्डर केस में आरोपी जावेद गिरफ्तार, किया चौंकाने वाला दावा, कहा- ‘मेरे भाई ने ये सब किया मुझे…’

उत्तर प्रदेश देश प्रादेशिक

लखनऊ| यूपी के बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है. जावेद बरेली में सरेंडर के लिए आया था, इस दौरान कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद जावेद बताया और कहा कि वो इस मामले में निर्दोष हैं. जावेद जब बरेली पहुंचा तो वहां उसे कुछ लोगों ने पहचान लिया, जिसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ की. बरेली के बस स्टैंड पर जावेद से पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि मैं पहले वहां से बदायूं आया..लेकिन, वहां पब्लिक बहुत थी.. जिसके बाद मैं दिल्ली भाग गया.. मैं दिल्ली से बरेली आया हूं अपने आप को सरेंडर करने के लिए.

गिरफ्तारी से पहले क्या बोला जावेद?
जावेद ने कहा, मेरे पास रिकॉर्डिंग है. कई लोगों की.. जहां से मेरे पास फोन आया है कि तुम्हारे भाई ने ये कांड कर दिया है. वो मेरा बड़ा भाई था…उसने ये सब किया है तो उसमें मेरा बिलकुल भी कुछ नहीं है…इस बीच वो बार-बार खुद को पुलिस को हवाले करने की बात कहता हुआ दिखाई दिया. उसने कहा कि जिस घर में भाई ने मर्डर किया, उस घर से हमारे अच्छे संबंध थे. जावेद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए साजिद का भाई है. साजिद ने ही दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की थी, जिसके बाद साजिद और जावेद दोनों फ़रार हो गए थे. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. ख़बर के मुताबिक हत्याकांड के समय जावेद भी मौके पर मौजूद था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. बदायूं में बच्चों की हत्या के बाद पूरे इलाके में खासा ग़ुस्सा देखने को मिल रहा है. आयुष और आहान की मां संगीता का कहना है कि साजिद उन के घर आया था, उसने मुझसे 5000 रुपये मांगे. जब मैंने उसे पैसे दे दिए, तो वह ऊपर चला गया जहां मेरे बेटे खेल रहे थे. फिर, उसने मेरे बेटों को बेरहमी से मार डाला. संगीता ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *