होली के अगले दिन पुलिस लाइन में बरसा रंग-गुलाल, डीजे की धुनों पर मस्त होकर थिरके पुलिसकर्मी

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। सोमवार को धुलेंडी के मौके पर शहर की कानून-व्यवस्था संभालने में मुस्तैद रहे पुलिस के जवान व अधिकारी अगले दिन होली के रंगों से सराबोर होते हुए मस्ती में डूबे नजर आए। नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह यह आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र समेत तमाम बड़े-छोटे अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल हुए। रंग-गुलाल से सराबोर पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए जमकर धमाल मचाया। महिला पुलिसकर्मियों की टोली ने भी होली गीतों पर जमकर डांस किया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा ने गुलाल लगाकर साथी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान रंग उड़ाने के लिए बनी बंदूकों से उड़े गुलाल ने पुलिस लाइन परिसर में होली के रंग बिखेर दिए।

एक दिन बाद होती है पुलिस की होली
गौरतलब है कि आम लोग सुरक्षित रहकर होली का त्यौहार मना सकें, उसके लिए पुलिस धुलेंडी के मौके पर ड्यूटी पर मुस्तैद रहती है। मंगलवार को पुलिस ने परंपरागत ढंग से होली का जश्न मनाया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानों पर रंगोत्सव मनाने की तैयारियां सुबह से ही कर ली गई थीं। वैसे तो पुलिस विभाग में अनुशासन पहली प्राथमिकता है। पद के अनुसार सम्मान करने की भी परंपरा है, लेकिन होली एक ऐसा त्‍योहार है, जिसमें एक दिन के लिए पुलिस छोटे-बड़े के भेद को परे रखकर उमंग के साथ रंग खेलती है। डीजे की धुन पर क्या टीआइ और क्या सिपाही, सब एक साथ थिरकते नजर आते हैं। रंग खेलने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहता है। हालांकि इस दौरान थाना क्षेत्रों पर निगरानी भी बनी रहती है।

थानों में भी मना जश्न
उधर सभी थानों में भी सुबह से होली का जमकर जश्न मनाया गया। महिला पुलिस कर्मचारियों ने भी गुलाल लगाकर शुभकमानाएं दीं। देहात के सभी थानों भी सुबह से ही होली का माहौल नजर आया। वहीं महिला पुलिसकर्मियों की टोली डीजे की धुन पर जमकर थिरकती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *