बदमाश बोला- मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता और आरक्षक को मार दिया थप्पड़

खंडवा प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

खंडवा। ‘मैं पुलिस को कुछ नहीं समझता’ कहकर एक बदमाश ने आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया। बदमाश यहीं नहीं रुका उसने आरक्षक की कालर पकड़ झूमाझटकी भी की। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मामला जावर थाना क्षेत्र का है। आरक्षक सुरेश चौहान ने रिपोर्ट की कि कालर पवन पाटीदार निवासी शिवना रुखड़ू नामक व्यक्ति को दराती लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। रुखडू मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग रहा था, नहीं दिए बोल रहा है कि तू घर से निकल, आज तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैं पायलट विशाल महाजन के साथ डायल-100 गाड़ी से खंडवा के ग्राम शिवना में दोपहर 12.50 बजे कालर पवन पाटीदार के घर के सामने पहुंचा। वहां पर एक व्यक्ति हाथ में दराती लिए खड़ा था और उस व्यक्ति के सिर में चोट लगी हुई थी।

मैंने उस व्यक्ति को बोला कि क्यों परेशान कर रहा है तो वह बोला कि तू कौन होता है। मुझसे पूछने वाला, तू किसके कहने पर आया है, मैं पुलिस को कुछ नही समझता हूं। मैंने कहा-तेरे खिलाफ पुलिस की डायल-100 पर सूचना प्राप्त हुई है, इसलिए आया हूं और मैंने उसके हाथ से दराती छीनी तो उस व्यक्ति ने मुझे शासकीय ड्यूटी के दौरान गालियां देकर मुझे थप्पड़ मारा और मेरी कालर पकड़ झूमाझटकी करने लगा। तब पायलट विशाल महाजन ने बीच-बचाव कर अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। फिर गांव के पवन पाटीदार, सावन पाटीदार ने आकर बीच-बचाव किया। तो वह बोलने लगा कि अगर कभी तू यहां आया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब मैंने बीच-बचाव करने वालों की मदद से उसे पकड़ा। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रुखडू पुत्र कल्याण निवासी ग्राम परेठी जिला खंडवा का होना बताया।

सरपंच ने भी दर्ज कराई शिकायत
उक्त आरोपित के खिलाफ गांव के सरपंच ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11.45 बजे मैं मेरे घर से ब्रह्मगीर बाबा मंदिर जाने के लिए निकला तो रुखडू पिता कल्याण निवासी परेठी का हाथ में दराती लेकर मेरे पास आकर मुझसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांग कर रहा था। रुपये देने से मना किया तो उसने मुझसे कहा कि मैं यहां का मुखिया दादा हूं, तू मुझे नहीं जानता। रुपये दें, नहीं तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहकर दराती लेकर आया। मैंने रुखडू को पकड़ा तो उसके हाथ से दराती छूटकर गिर गई। तब रुखडू ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *