सिवनी में राजस्व विभाग ने 12 से ज्यादा वेयर हाउस में लगाया ताला, डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर कार्रवाई

प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश सिवनी

सिवनी। कई सालाें से डायवर्सन शुल्क (भू-भाटक) राशि का जमा नहीं करने के मामले में राजस्व विभाग ने संबंधित वेयर हाउस को सील करने की कार्रवाई शुरू की है। दो दिनों में राजस्व अधिकारियों के दल ने 12 से ज्यादा वेयर हाउस में ताला लगाकर सील किया है। राजस्व विभाग की कार्रवाई वेयर हाउस मालिकों में हड़कंप मच गया। वेयर हाउस मालिकों ने आनन-फानन में बकाया भू-भाटक राशि राजस्व कार्यालय में जमा करवा दी गई है।

जारी रहेगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की यह कार्रवाई आगामी एक-दो दिनों तक जारी रहेगी। कई बड़े बकायादारों के वेयर हाउस में ताला लगाकर सील करने राजस्व अधिकारियों का दल पहुंच सकता है। हालाकि पहले दिन हुई कार्रवाई के बाद वेयर हाउस मालिकों ने अपना बकाया राजस्व का भुगतान जमा करवाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार बकाया राजस्व जमा होने पर संबंधित वेयर हाउस में अमले द्वारा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में लगाई गई सील को खोल दिया जाएगा।

नोटिस का नहीं दिया जवाब
जानकारी के अनुसार वेयर हाउस मालिकों को बकाया राजस्व राशि जमा करने नोटिस पूर्व में जारी किए गए थे। इसके बावजूद बकाया राजस्व जमा नहीं करने और नोटिसों का जवाब नहीं देने पर संबंधित वेयर हाउस सील करने के आदेश सिवनी एसडीएम ने अधिकारियों को दिए थे। इन निर्देशों के तहत बुधवार और गुरूवार को नायब तहसीलदार ललित ग्वालवंशी, दिग्विजय परस्ते, हिमांशु कौशल, राजस्व निरीक्षक रतनशाह उइके, अनिल मिश्रा, धीरेंद्र गुमास्ता, हल्का पटवारी विनोद इनवाती, सुबोध दुबे, रीना सोनी, आदित्य राहंगडाले, माल जमादार घनश्याम यादव सहित राजस्व अमले बंडोल के गोरखपुर, मोहगांव और नंदौरा-बघराज स्थित वेयर हाउस को सील करने पहुंचा।

इन वेयर हाउस पर हुई कार्रवाई
राजस्व अधिकारियों के अनुसार एनएच 44 राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला मुख्यालय से नागपुर रोड में बघराज गांव पर स्थित अरिहंत वेयरहाउस (खसरा क्र. 81/1) मालिक द्वारा 13 सालों से भू-भाटक की राशि जमा नहीं की गई है। यह वेयर हाउस पवन पुत्र श्रेयांश दिवाकर का बताया गया है, जिस पर 1.39 लाख रुपये का राजस्व बकाया है। बुधवार को बघराज गांव पहुंचकर राजस्व विभाग के अमले ने वेयर हाउस को सील कर दिया है।

मालिकों ने बकाया राशि का किया भुगतान
वहीं मोहगांव स्थित एक अन्य भदौरिया वेयर हाउस को भी सील किया गया है। इसी तरह बंडोल के गोरखपुरकला गांव में स्थित नौ वेयर हाउस सील किए गए हैं। इनमें चार वेयर हाउस पवन मेहंदीरत्ता, दो वेयर हाउस मुरलीधर शर्मा और तीन वेयर हाउस मीना चंदेल के बताए गए हैं। राजस्व विभाग की कार्रवाई के बाद गुरूवार को वेयर हाउस मालिकों ने बकाया राशि के भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को संपूर्ण राशि का भुगतान होने के बाद वेयर हाउस में लगाई गई सील खोल दी जाएगी। ज्यादातर वेयर हाउस मालिकों ने तीन-चार साल से भू-भाटक की राशि का बकाया राजस्व जमा नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें सील किया गया है। गुरूवार को राजस्व अमला लूघरवाड़ा से बीझावाड़ा रोड पर स्थित मंगलम वेयर हाउस पहुंचा, जहां संचालक ने बकाया राशि तत्काल राजस्व विभाग में जमा करवा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *