भाजपा कर रही आदिवासी समाज का सम्मान, कांग्रेस और नकुलनाथ कर रहे अपमान- कैलाश विजयवर्गीय

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

प्रदेश शासन के मंत्री क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा के हर्रई में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मध्यप्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार आदिवासी समाज के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी जब प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने आदिवासी समाज के लिए अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाकर विकास के लिए बजट आवंटित किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनजातीय समाज की सुदूर क्षेत्रों में स्थित बस्तियों तक पक्की की सड़कें बनाने का कार्य किया है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ लगातार आदिवासी समाज का अपमान कर रहे हैं। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री व जबलपुर क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। अमरवाडा विधायक कमलेश शाह ने हर्रई स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर विजयवर्गीय का स्वागत किया। सम्मेलन को प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व कैलाश विजयवर्गीय अंचलकुण्ड पहुंचकर श्री दादाजी धूनीवाले दरबार में पूजा-अर्चना की।प्रदेश शासन के मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा ने जनजातीय समाज की बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति, सुश्री अनसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल और श्रीमती संपतिया उइके को प्रदेश शासन में मंत्री बनाकर सम्मान देने का कार्य किया है। वहीं कमलनाथ के सांसद बेटे व छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मंच से आदिवासी समाज से आने वाले अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह को लेकर ओछे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

कांग्रेस से अपमान का बदला लेगा आदिवासी समाज
विजयवर्गीय ने कहा कि नकुलनाथ ने विधायक कमलेश शाह का ही अपमान नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। गरीबों, दलितों और आदिवासी समाज का अपमान करना कांग्रेस नेताओं की आदत है। नकुलनाथ द्वारा मंच से जिस तरह आदिवासी समाज से आने वाले हमारे भाई विधायक कमलेश शाह का अपमान किया है, उसका बदला लोकसभा चुनाव में आदिवासी समाज कांग्रेस और नकुलनाथ से चुकता करेगा। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नकुलनाथ हवाई नेता हैं। भाजपा सरकार देश और प्रदेश में अनेकों योजनाएं चलाकर आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर छिंदवाड़ा लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, विधायक कमलेश शाह, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़, उत्तम ठाकुर, नीलेश अंगारिया, नितिन तिवारी, मनोज नेमा, शम्भूदयाल साहू, सुश्री कामिनी शाह, सुश्री माधवी शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आदिवासी सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *