भोजशाला में कल अदा की जाएगी ‘जुमातुल विदा’ की नमाज

धार प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

धार| भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम के सर्वे का आज 14वां दिन हैं, सर्वे शुरू हो चुका है। सर्वे में शामिल होने के लिए हिंदू फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व भोजशाला प्रकरण की याचिकाकर्ता रंजना अग्निहोत्री भोजशाला पहुंची हैं। बता दें कि बुधवार को किए गए सर्वे में एएसआई टीम ने 10 घंटे सर्वे का काम किया। इस दौरान एएसआई टीम ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

एडवोकेट रंजना बोलीं माना जा रहा है कोर्ट का हर आदेश

हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ की एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खुदाई पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ भ्रम था ऐसे में हमने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को दोनों ही न्यायालय के आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी है। आदेश की विस्तृत व्याख्या करके बता दी गई है। हम संतुष्ट हैं टीम द्वारा न्यायालय के आदेश के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। बता दें कि सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष की ओर से आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में मौजूद हैं।

कल अदा की जाएगी ‘जुमातुल विदा’ की नमाज : बता दें कि मंगलवार को भोजशाला में हनुमान चालीसा पाठ किया गया था, इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं अब शुक्रवार को रमजान की जुमातुल विदा की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान रखते हुए मुस्लिम पक्ष को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की जाएगी।

फिलहाल गोपनीय है सर्वे : एएसआई का ये सर्वे फिलहाल गोपनीय रखा जा रहा है। जानकारी तो मिल रही है कि सर्वे में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिल रहे हैं। लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टी नहीं की जा रही है। क्योंकि एएसआई को 45 दिन में सर्वे कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है।

आधुनिक उपकरणों से किया जा रहा सर्वे : गौरतलब है कि भोजशाला का सर्वे वही टीम कर रही है जिसने ज्ञानवापी और अयोध्या का सर्वे किया है। वहीं सर्वे पूरी तरह से वैज्ञानिक आधार पर और आधुनिक उपकरणों से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *