संविधान बदलने के आरोपों पर विपक्ष को जवाब : सीएम बोले- कश्मीर की बेहतरी के लिए बदली धारा 370

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| केंद्र सरकार पर संविधान बदलने के आरोपों को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष को जवाब दिया है। सीएम ने बैतूल रवाना होने से पहले भोपाल में एएनआई से चर्चा में कहा- विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। संविधान में अगर 370 जैसी गलत धारा थी, उसे बदलना चाहिए तो उसे कश्मीर की बेहतरी के लिए बदलकर दिखाया। सीएम ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे, लोगों की जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं।’ मुझे इस बात की प्रसन्नता है। किसान, युवा, गरीब मजदूर सबकी जिंदगी बदलना, उनके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है।

आपातकाल में ज्यूडिशियरी से छेड़छाड़ की गई थी

सीएम ने कहा- राहुल गांधी अपने अंदर झांक कर देखें। संविधान बदलने का परिणाम ही रहा कि 3 तलाक जैसे निर्णय को कांग्रेस ने बदल दिया। कांग्रेस ने आपातकाल जैसे खराब समय में जिस प्रकार से ज्यूडिशियरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उसका भी लंबा इतिहास है। सीएम ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के विकास को लेकर चलना चाहती है। सभी लोगों की बेहतरी के लिए, अन्याय और अव्यवस्था को बदलने के लिए सरकार बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अत्यंत आवश्यकता है। इसी कारण हम इस चुनाव में पूरी ताकत से लगे हुए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पिछले महीने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

11 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें कहा था कि भाजपा ने संविधान को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है। इसे लेकर मुझे दुख है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान नहीं बदला जाएगा और दूसरी तरफ वह अपने लोगों से कहते हैं कि उन्हें इसमें संशोधन के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह बयान किसी और ने नहीं, भाजपा सांसद ने दिया है। खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अच्छी मानसिकता नहीं है, अगर आप संविधान बदलना चाहते हैं तो इससे देश में उथल-पुथल मच जाएगी। मेरी पार्टी में कोई भी ऐसी टिप्पणी करता है तो मैं उसे हटा दूंगा, अगर उनमें (भाजपा) हिम्मत है तो ऐसा करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर वे बी.आर. अंबेडकर में विश्वास करते हैं तो उन्हें ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से निकालना चाहिए और उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए।

बीजेपी सांसद के बयान पर हमलावर हुआ विपक्ष

दरअसल, पिछले महीने कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत हेगड़े ने उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्दापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि संविधान को संशोधित किया जाएगा। कांग्रेस के लोगों ने संविधान में कुछ गैर जरूरी बदलाव किए हैं, ताकि हिंदू समुदाय को दबाया जा सके। अगर इसे बदलना है तो यह बिना दो तिहाई बहुमत के संभव नहीं है। भाजपा के छह बार के लोकसभा सांसद हेगड़े ने ये भी कहा कि संविधान संशोधन के लिए भाजपा की 20 से ज्यादा राज्यों में सरकार होना जरूरी है। हेगड़े ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि अबकी बार 400 बार, लेकिन 400 से ज्यादा ही क्यों? हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई समर्थन है, लेकिन राज्यसभा में हमारे पास दो तिहाई बहुमत नहीं है। हमारे पास छोटा बहुमत है। राज्य सरकारों में भी हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। हेगड़े ने कहा कि अगर भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहती है तो इससे राज्यसभा में भी बहुमत आएगा। दो तिहाई राज्यों में भी सरकार की जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *