प्रदेश में 4 चरणों में होने जा रहे लोस चुनाव की सभी तैयारियां पूरी, 871 नाके बनाए- अनुपम राजन

प्रादेशिक भोपाल मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश

भोपाल। प्रदेश में चार चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद हैं। अब तक 18 करोड़ 30 लाख रुपये की नकदी समेत 117 करोड़ 97 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की जा चुकी हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो मतदान केंद्रों पर पेयजल, आवश्यक दवाइयां और टेंट की व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्चुअली समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में कुल 871 नाके बनाए गए हैं, जहां पर निगरानी की जा रही है।

इनमें से 309 अंतर्राज्यीय और 562 राज्य के अदंर नाके बनाए गए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है। पहले चरण के मतदान के लिए मतदाता पर्चियों का वितरण हो चुका है और दूसरे चरण के लिए यह कार्य प्रारंभ कर दिया है। उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक से अलग-अलग चर्चा कर चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे भी उपस्थित थे।

12 वैकिल्पक दस्तावेजों से करा सकते हैं मतदान
मतदान के लिए मतदाता फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों के आधार पर मतदान कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, पासबुक ( बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केंद्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत जारी आरजीआइ स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *