आलोक शर्मा 18 अप्रैल को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

प्रादेशिक भोपाल मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश

मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा प्रदेश प्रभारी के समक्ष जनसभा, नामांकन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे नेतागण

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह गुरूवार 18 अप्रैल को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में जनसभा कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करायेंगे।
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा प्रातः 11 बजे कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन, पूजन के पश्चात भवानी चौक पर आयोजित जनसभा को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं व साधु-संतों एवं हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ रैली के रूप में भोपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आलोक शर्मा का नामांकन दाखिल करायेंगे। जनसभा में सभी धर्मों के धर्मगुरू व साधु संत उपस्थित रहकर पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
नामांकन रैली का होगा जगह-जगह स्वागत
भवानी चौक पर जनसभा के पश्चात नामांकन रैली भवानी चौक से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, रॉयल मार्केट होते हुए भोपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। नामांकन रैली मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
जनसभा व नामांकन रैली में यह जनप्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
भवानी चौक पर आयोजित जनसभा व नामांकन रैली में प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, पूर्व मंत्री व भोपाल लोकसभा चुनाव प्रभारी कमल पटेल, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व सांसद व लोकसभा संयोजक आलोक संजर, विधायक विष्णु खत्री, सुदेश राय, भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष केदार मंडलोई, सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित जन प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *