एमपी की 6 सीटों पर 13588 मतदान केंद्र, यहां एयर एंबुलेंस तैनात, CEO ने ये कहा

प्रादेशिक भोपाल मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश

अगर किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची ) नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक के साथ मतदान कर सकता है.

मध्य प्रदेश/ लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी पूरी हो चुकी है. 19 अप्रैल शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होनी है. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा. ये छह सीटें सीधी शहडोल जबलपुर मंडला (, बालाघाट और छिंदवाड़ा हैं. मध्य प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कई जानकारी दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण में मध्यप्रदेश के कुल 29 संसदीय क्षेत्रों में से 6 क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
पहले चरण के लिए 13 हजार 588 मतदान केंद्र ) बनाए गए हैं, इसमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर छाया, पानी व मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. एक एयर एम्बुलेंस जबलपुर व हेलिकॉप्टर बालाघाट में रहेगा.
पहले चरण में घर से कितने लोगों ने दिए वोट?
प्रथम चरण में होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत 85+ उम्र के 5 हजार 466 व 40% अधिक दिव्यांगता वाले 2 हजार 881 मतदाताओं ने मतदान किया है. वहीं आचार संहिता के दौरान हुई कार्रवाई में लगभग ₹120 करोड़ की सामग्री जब्त की गई है.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरणों में निरंतर कार्रवाई की जा रही है. नागरिकों द्वारा 𝐜𝐕𝐢𝐠𝐢𝐥 𝐀𝐩𝐩 की मदद से की गई शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में किया जा रहा है.
अगर किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है.

इतने पोलिंग सेंटर पर वेबकास्टिंग सुविधा
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तैयारी है. पहले चरण में कुल 13 हजार 588 मतदान केंद्रों में से 8059 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. कई केंद्रों के अंदर व बाहर दोनों जगह कैमरे लगाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *