खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व मंत्री अरुण यादव पर अचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

प्रादेशिक बुरहानपुर मध्‍य प्रदेश

बुरहानपुर। खंडवा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण नेपानगर थाना क्षेत्र की नावरा पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नावरा गांव के देवी मंदिर में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट मांगे थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 188 और धर्म स्थल दुरुपयोग निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार और मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री के साथ नेपानगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बहुल नावरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया था। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एफएसटी टीमें लगातार चुनाव प्रचार पर नजर रख रही हैं। एफएसटी दल ने प्रचार के वीडियो के साथ पुलिस को आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *