ओडिशा : महानदी में बड़ा हादसा, 50 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, अब तक 7 लोगों की मौत

ओडिशा देश राष्ट्रीय

भुवनेश्वर| ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में महानदी से पांच और शवों के मिलने के साथ ही नौका पलटने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर सात हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम नाव पलटने के तुरंत बाद तलाश अभियान शुरू करने वाले ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल तथा अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने महानदी से पांच और शव बरामद किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘नदी के हीराकुंड जलाशय से पांच और शव बरामद किए गए.’’ हादसे में मारे गए सभी लोग पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. यह हादसा तब हुआ जब करीब 50 लोग ओडिशा के बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर के दर्शन करने के बाद नौका से लौट रहे थे. नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाना अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी कि इससे पहले यह हादसे की शिकार हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुड़ा जिले के रेनगली पुलिस थाना अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए. अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया. अधिकारियों के मुताबिक मुख्य सचिव पी के जेना और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू भुवनेश्वर से बचाव और राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं. मंडलीय राजस्व आयुक्त (आरडीसी), झारसुगुड़ा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नदी तट पर मौजूद हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *