भाजपा पर जीतू पटवारी का पलटवार, खरगोन में बोले- महिलाओं पर जब अत्याचार हुए, तब मंगलसूत्र याद नहीं आया

खरगोन प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

खरगोन : लोकसभा क्षेत्र खरगोन से कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते का नामांकन फार्म जमा कराने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला। जवाहर मार्ग पर हुई आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के मंगलसूत्र को लेकर एक बयान दिया, मगर उस वक्त उन्हें मंगलसूत्र की याद नहीं आई, जब महिलाओं पर अत्याचार हुए। महिला पहलवान दो माह तक सड़क पर बैठी रहीं, मगर तब मोदी ने कुछ नहीं कहा।

कार्रवाई की मांग
पटवारी ने इलेक्ट्रोरल बांड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया। राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के उस बयान पर कि इस बार टेंपो में सवार होने लायक भी कांग्रेसी नहीं चुने जाएंगे पर पलटवार करते कहा कि मुख्यमंत्री को इस बार चुनाव की जमीनी हकीकत पता नहीं है। आपातकाल जैसे हालात हैं। सरकार के खिलाफ एकतरफा चुनाव है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महिलाओं के मंगलसूत्र बिकने और हिंदू-मुस्लिम वाले बयान पर निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए।

सिंघार ने कहा-रोजगार व महंगाई पर बात क्यों नहीं हो रही
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव के सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने नहीं जाने के बयान पर कहा कि देश के चुनाव में समस्या रोजगार व महंगाई है। इसे लेकर बात क्यों नहीं हो रही है। पीएम ने दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। महंगाई पर बात नहीं करते। मंदिर दर्शन से महंगाई और देश की समस्या कम नहीं होगी। बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि डा. मोहन यादव यूपी और बिहार घूमना बंद करें और प्रदेश की बात करें। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *