सीएम मोहन यादव बोले- राहुल गांधी रायबरेली से भी हारेंगे, प्रियंका रण के पहले ही रण छोड़ गईं

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने गांधी परिवार की परंपरागत रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को प्रत्याशी बनाया है। राहुल के रायबरेली से उम्मीदवार घोषित होने और प्रियंका गांधी के चुनाव ना लड़ने पर एमपी के सीएम डा मोहन यादव ने हमला बोला है। उत्तरप्रदेश के संभल और बदायूं चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले सीएम डा मोहन यादव ने कहा – राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे…. प्रियंका गांधी रण के पहले ही रणछोड़ हो गई।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस ढंग से वातावरण बना है, यही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए..? राहुल गांधी, पिछली बार अमेठी से हारकर केरल तक भागे थे। वायनाड से हार की आशंका मानकर पहले अमेठी का मन बनाते रहे, फिर स्मृति जी ने जो 5 साल तक काम किया है। पिछले चुनाव में 5 विधानसभा में 4 में जमानत जप्त कराई।

यूपी का माहौल मोदी मय हो चुका है
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा- जिस ढंग से मैं अभी वहां दौरा करके आया हूं। मैं स्वयं अमेठी में नामांकन भराने गया था। यूपी का माहौल मोदी मय हो चुका है। पुराना रिकॉर्ड भी हम तोड़ने जा रहे हैं। अमेठी के बजाए रायबरेली से वो लड़ने जा रहे हैं तो रायबरेली की जनता उनका इंतजार कर रही है। कांग्रेस ने जितने विकास में अवरोध पैदा किए, मोदी जी के बारे में जितनी हल्की बातें की उन सभी बातों का कांग्रेस को हिसाब देना पड़ेगा… निश्चित ही रायबरेली से भी राहुल गांधी की हार होने वाली है। प्रियंका जी ने तो पहले ही हमारी भाषा में कहे तो रण के पहले ही रण-छोड़ हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *