कश्मीर के पुंछ आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, सेना ने लांच किया सघन सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर देश राष्ट्रीय

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई की शाम हुए हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम सामने आ रहा है। पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में इसके आतंकियों ने ही घात लगाकर भारतीय वायु सेना के दो वाहनों पर हमला किया था। इस हमले का प्रशिक्षण सक्रिय आतंकी साजिद जट ने दिया था। इस हमले में चार आतंकी शामिल थे। हमले के बाद सैन्य बलों की त्वरित कार्रवाई को देख आतंकी तुरंत ही घटना स्थल से भाग गए।

इस हमले में वायुसेना का एक जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गया जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की शहादत पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शोक व्यक्त किया है। एयर चीफ वी आर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायुसेना के सभी कर्मी बहादुर कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को सलाम करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में पुंछ सेक्टर में सर्वोच्च बलिदान दिया। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।’

इलाके में सक्रिय हैं 17 आतंकी
इस आतंकी हमले में 3 और घायल सैनिक हैं। उधमपुर बेस में इनका इलाज चल रहा है और इनकी हालत स्थि​र है। सूत्रों के मुताबिक जट गुट के 17 आतंकी इस इलाके में सक्रिय हैं। इन आतंकियों की तलाश में 20 किलोमीटर का घेरा बनाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय सेना विभिन्न उपकरणों के साथ आतंकियों की तलाश कर रही है।

असॉल्ट राइफल से हमला
वायु सेना के ट्रक की प्राथमिक जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि आतंकियों के पास असॉल्ट राइफल थी। इस हमले में उसी आतंकी गुट का हाथ माना जा रहा है जिसने 21 दिसंबर 2023 में ​बुफलियाज इलाके में घात लगाकर हमला किया था। इसमें 4 सैनिक शहीद हो गए थे और 3 घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *