रामगोपाल को राम मंदिर अच्छा नहीं लगेगा, ये तो आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते थे सीएम योगी बोले

उत्तर प्रदेश देश राष्ट्रीय

एटा के डीएवी मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे। 

अलीगंज के डीएवी मैदान में बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा करने पहुंचे। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि जेहाद की वकालत करने वालों की जमानत जब्त कर दो। जिससे यह आगे चुनाव लड़ना ही भूल जाएं। लोगों को सीधे धार्मिक रूप से जोड़ते हुए बोले यह चुनाव रामभक्त और रामद्रोहियों के बीच है।

फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद मुकेश राजपूत के समर्थन में यह चुनावी सभा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्त भारत की सुरक्षा, सम्मान, गरीब, किसान, नौजवान उत्थान के लिए कार्य करने की बात कह रहे हैं। जबकि रामद्रोही कहते हैं कि हमारी राम में आस्था नहीं… राम मंदिर बेकार बन गया। श्रीराम का विरोध करने वालों को शर्म आनी चाहिए। भारत शरीयत और जेहाद से नहीं, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा।
कहा कि जब इनको सत्ता में आने का अवसर मिलता है तो हर जगह डकैती डालने में माहिर होते हैं। रामद्रोही बातों से नहीं मानते हैं। सभा के पीछे की ओर खड़े बुलडोजरों की ओर इशारा कर कहा कि हमने नया आविष्कार किया है, जो आपके सामने खड़ा है। इससे ये लोग बहुत घबराते हैं। घबराहट इस हद तक हो जाती है, गले में तख्ती लटकाकर घूमते हैं, जान बख्श दो।

सपा शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आने पर ये लोग किसानों, नौजवानों, बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनते थे। गरीबों की जमीनों पर कब्जा, व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे। अब इनके गले में तख्ती देखकर आपको भी खुशी होती होगी। सुरक्षा की गारंटी केवल भाजपा दे सकती है। कांग्रेस-सपा का गठबंधन सुरक्षा में सेंध लगाने वाला गठबंधन है। हर व्यक्ति की जेब में डकैती डालने वाला, आतंकवाद-नक्सलवाद भड़काने वाला, राममंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है।

आतंकवादियों को छुड़ाने वालों को मंदिर अच्छा नहीं लगेगा
सीएम ने कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव को मंदिर कैसे अच्छा लगेगा। ये लोग आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते हैं। इनकी सरकार में हमने देखा थाा। अयोध्या, काशी के मंदिर, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी की कहचरी, रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले 2004 से 2007 तक की सपा सरकार में हुए थे। 2012 में इनकी सरकार आई तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का आदेश किया। इन्हें देश की नहीं, केवल आतंकवादियों की चिंता थी।
मंदिर का विरोध करने वालों को वोट देने पर पाप लगेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भगवान श्रीराम और राम मंदिर का विरोध करे उन्हें वोट देने पर पाप लगेगा। इन्हें कोई वोट देता है तो वह अपने इस लोक और परलोक को खराब कर रहा है। कहा कि इस सरकार में विरासत भी है और विकास भी। अयोध्या में राममंदिर, सोरों धाम का पुनरुद्धार, संकिसा, काशी विश्वनाथ, नैमिष तीर्थ के विकास का कार्य विरासत का है।
सैफई परिवार तीन सीटें कल हारा, आगे भी हारेगा
योगी आदित्यनाथ बोले, मंगलवार को हुए चुनाव में सैफई परिवार के तीन परिणाम आ गए हैं, तीनों में हारेंगे। इसके बाद 13 को कन्नौज और 25 को आजमगढ़ का नंबर आएगा। सब जगह कमल खिलेगा।
भर गए फोरलेन की हामी
सांसद मुकेश राजपूत और विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अलीगढ़ को परिवहन के मामले में कटा हुआ बताया। कहा कि कस्बा फोरलेन से जुड़ जाए तो लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। इस पर सीएम ने कहा कि समझो काम हो गया…उन्हें इसकी चिंता नहीं करनी है। हम लोग लखनऊ और दिल्ली में इस पर चिंता कर लेंगे। जल्द आप लोगों के बीच योजनाओं-परियोजनाओं का शिलान्यास करने आऊंगा।
गरीबों को मुफ्त इलाज कराकर चुका रहे उनका ऋण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आयुष्मान कार्ड से पांच लाख हर साल मुफ्त इलाज करने की सुविधा दी है। जिन पर कार्ड नहीं है, उनके खाते में इलाज के लिए पैसा भेजते हैं। प्रदेश के नागरिक के सुख-दुख में सहभागी बनना जीवन का ध्येय है, हम उनकी सेवा को सौभाग्य मानते हैं। उनका आशीर्वाद हमारे ऊपर ऋण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *