वीडी शर्मा बोले- देश में गुलामी का अंतिम प्रतीक कांग्रेस, आरक्षण पर PM मोदी की गारंटी है

खंडवा प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले बयान पर हमला किया। उन्होंने कहा- उनकी दादी चली गईं, पिताजी यह कहते चले गए कि 85 पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है। लेकिन, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं, हर गरीब के जीवन में खुशी है।

खंडवा /मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बुधवार को खंडवा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वे बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए सैम पित्रोदा के भारत में पाई जाने वाली विविधता को लेकर दिए बयान पर जमकर हमला बोला। साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को गुलामी का अंतिम प्रतीक बताते हुए कहा कि इस चुनाव में मध्य प्रदेश में पूरी 29 सीटें जीतकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

वीडी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी जैसे लोगों को प्रदेश की मातृशक्ति इस चुनाव में कमल का बटन दबा कर इतना रस पिलाएंगी कि उनकी जीभ बे स्वाद हो जाएगी है। राहुल गांधी से लेकर जीतू पटवारी तक सब की। देश की जनता ने, प्रदेश की जनता ने ओर नेपानगर की जनता ने तय कर लिया है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। यहां से 29 की 29 सीट मध्य प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी।

कांग्रेस चाहती है तुष्टिकरण की राजनीति करना
सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के केवल डिवाइड एंड रूल पर काम करती है । देश के अंदर गुलामी का केवल एक ही प्रतीक बचा है जो है कांग्रेस। बाकी सब गुलामी के प्रतीक समाप्त हो गए। संसद भी भारत की अपनी नई संसद बन गई। लेकिन, कांग्रेस की मानसिकता जो मैंने कहा, आज भी कांग्रेस में अंग्रेजों के जींस हैं। सैम पित्रोदा बात करें, राहुल गांधी बात करें या कोई और बात करे। ये डिवाइड एंड रुल करके तुष्टीकरण की राजनीति ही करना चाहते हैं।

आरक्षण पर मोदी जी को मिल रहा जनता का आशीर्वाद
वीडी शर्मा ने कहा कि कंग्रेस के लोग दलित भाई बहनों का आरक्षण मुस्लिमों को देकर, ओबीसी बना करके डाका डालना चाहते हैं। मोदी जी की गारंटी है कि ऐसे लोगों को देश के अंदर आरक्षण, मुस्लिम और इस प्रकार के लोगों को नहीं मिलेगा, जो हमारे जनजाति और अनुसूचित जाति और ओबीसी के भाई और बहनों के आरक्षण पर डाका डालें। इस बात की गारंटी मोदी जी की है तो जनता का आशीर्वाद मोदी जी को मिल रहा है।

प्रदेश में ढाई करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनकी दादी चली गईं, पिताजी यह कहते चले गए कि 85 पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है। लेकिन, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं, हर गरीब के जीवन में खुशी है। दलितों, आदिवासियों और गरीबों के मसीहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। उन्होंने हर गरीब का जीवन बदला है। मध्य प्रदेश में ही ढाई करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *