पुलिस और आयकर विभाग का छापा, कारोबारी के घर में मिला नोटों का अंबार, हर जगह सिर्फ नोटों की गड्डियां

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

– राजधानी में मिला नोटों का जखीरा
– पुलिस टीम और आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
– इतने नोट मिले की पुलिस से गिने नहीं जा रहे
– 10 लाख से अधिक नोट हुए तो होगी कार्रवाई

भोपाल| लोकसभा चुनावों 2024 के चलते देश भर में पुलिस और आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। झारखंड के रांची शहर बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी के भोपाल में एक व्यक्ति के यहां से नोटों का विशाल जखीरा बरामद हुआ है। जिस व्यक्ति के यहां से नोटों का पहाड़ मिला है, उस व्यक्ति का नाम कैलाश खत्री है, यह व्यक्ति भोपाल की पन्त नगर कॉलोनी में रहता है। नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि पुलिस अभी तक गिन नहीं पाई है। आरोपी व्यक्ति ने खुद दावा किया है कि वह मनी एक्सचेंज का कारोबार करता है।
भोपाल जोन-1 की डीएसपी प्रियंका शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 38 वर्षीय कैलाश खत्री के यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। कैलाश खत्री का कहना है कि वो 18 साल से मनी एक्सचेंज का कारोबार कर रहा है, जिसके तहत वो 5 रूपए, 10 रूपए, और 20 रूपए के कटे – फटे नोटों की जगह नए नोट उपलब्ध कराता है। पुलिस ने नए नोट और क्षतिग्रस्त नोटों की गड्डियों को अपने कब्जे में कर लिया है और दोनों तरह के नोटों की गिनती की जा रही है। आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। आयकर विभाग का कहना है कि अगर बरामद किए गए नोटों की संख्या 10 लाख रूपए से ज्यादा होगी तो वे इस बात का संज्ञान लेंगे और उचित कारर्वाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *