न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर अक्षय और कांतिलाल बम का गिरफ्तारी वारंट जारी

प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश मध्‍य प्रदेश

इंदौर : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अक्षय बम और उनके पिता कांतिलाल बम के खिलाफ 17 वर्ष पुराने मामले में सत्र न्यायालय ने शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि वह 8 जुलाई तक दोनों को गिरफ्तार कर पेश करे। अक्षय और कांतिलाल बम दोनों को जमीन विवाद और हत्या के प्रयास के मामले में शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष उपस्थित होना था, लेकिन दोनों नहीं आए। अक्षय ने हाजिरी माफी आवेदन देकर कहा कि वह पारिवारिक कार्यक्रम के चलते शहर से बाहर है। उनके पिता कांतिलाल ने यह कहते हुए हाजिरी माफी आवेदन दिया था कि वे बीमारी हैं और डाक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। कोर्ट ने आवेदन निरस्त करते हुए दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए।

शुक्रवार को ही मामले के फरियादी की ओर से एक अन्य आवेदन भी प्रस्तुत हुआ था। इसमें आरोपितों को पूर्व में दी गई जमानत निरस्त करने की मांग थी, कोर्ट ने इसे भी निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि अक्षय बम, कांतिलाल बम के खिलाफ 17 वर्ष पुराने एक मामले में जिला न्यायालय ने 24 अप्रैल 2024 को हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाते हुए आरोपितों को आदेश दिया था कि वे 10 मई को सत्र न्यायालय के समक्ष उपस्थित हों, लेकिन वे नहीं हुआ। लोक अभियोजक अभिजीतसिंह राठौर ने कोर्ट को बताया कि अक्षय ने आवेदन में पारिवारिक कार्यक्रम के चलते शहर से बाहर होने की बात कही है, लेकिन वे चुनाव के प्रचार में नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं। उनके पिता कांतिलाल भी स्वस्थ्य हैं। अत: हाजिरी माफी आवेदन निरस्त किए जाएं। कोर्ट ने तर्क स्वीकारते हुए दोनों के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए।

यह है मामला
फरियादी युनूस पटेल के वकील मुकेश देवल के मुताबिक मामला कनाडिया क्षेत्र की जमीन का है। यह जमीन फरियादी यूनुस पटेल की थी। अक्षय बम, कांति बम और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने वर्ष 2007 में इस जमीन का सौदा 50 लाख रुपये में करते हुए एक अनुबंध किया था। बाद में आरोपितों ने चेक देकर इस जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली, लेकिन चेक बाउंस हो गया। इधर आरोपितों ने बगैर फरियादी को बताए ही जमीन का नामांतरण भी करवा लिया। 4 अक्टूबर 07 को फरियादी अपने खेत पर था कि आरोपित कांतिलाल बम, अक्षय बम, अन्य सात-आठ लोगों के साथ पहुंचे। उनके हाथ में बंदूक भी थी। बम ने कहा कि ये यूनुस गुड्डू है। इसे गोली मार दो। इस पर एक अन्य ने गोली चलाई जो फरियादी के कान के पास से निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *