भोपाल : प्रायोरिटी कारिडोर में पहली बार 80 किमी. की रफ्तार से चली मेट्रो

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। मेट्रो के प्रायोरिटी कारिडोर शुक्रवार सुबह पहली बार मेट्रो ट्रेन को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया। हालांकि इसके एक दिन पहले ही मेट्रो को इस प्रायोरिटी कारिडोर पर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया गया था। मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर सिबी चक्रवर्ती ने बताया कि मेट्रो का जो डिजाइन किया गया है। उस हिसाब से मेट्रो की निर्धारित स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन हर दो किलोमीटर की दूरी पर मेट्रो स्टेशन होने के कारण मेट्रो 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ही चल पाएगी । शुक्रवार और गुरुवार से पूर्व जब भी मेट्रो का ट्रायल रन हुआ है। वह 10 से 15 की स्पीड पर हुआ था। यह पहला मौका है, जब मेट्रो 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलाई गई । इसके लिए मैनेजिंग डायरेक्टर ने पूरी टीम को बधाई दी है।

सुबह 10.30 बजे तेजी से निकली मेट्रो को देखते रहे गए लोग

जी हां शुक्रवार को जो ट्रायल रन हुआ। वह शहरवासियों के लिए बिल्कुल नया था। शहरवासियों ने पहली बार मेट्रो को ट्रैक पर इतनी तेज चलता हुआ देखा। पल भर में मेट्रो ट्रेन सुभाष नगर से रानी कमलापति पहुंच गई थी। यह देखकर शहरवासी आश्चर्यचकित हुए। हालांकि गुरुवार को भी जब मेट्रो 60 किलोमीटर की रफ्तार से निकली थी। तब भी लोग यह देखकर दंग रह गए थे।

आगे भी जारी रहेगा ट्रायल रन

6.22 किलोमीटर के लंबे प्रायोरिटी कारिडाेर पर आगे भी ट्रायल रन जारी रहेगा। भोपाल मेट्रो कारपोरेशन के अनुसार सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, डीबी माल के सामने आरके एमपी और एमपी नगर के मेट्रो स्टेशन लगभग 90 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं । डीआरएम आफिस, अलकापुरी और एम्स के स्टेशनों पर 40 से 30 प्रतिशत काम शेष है। स्टेशन का काम पूरा होते ही प्रायोरिटी कारिडोर पर कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *