छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर 58.86% रही वोटिंग, बंगाल में भाजपा उम्मीदवार पर हमला

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। इसके बाद 1 जून को आखिरी चरण के साथ ही वोटिंग का क्रम सम्पन्न हो जाएगा। इसके बाद देश को 4 जून को इंतजार रहेगा, जब मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव का यह छठा चरण भाजपा के लिए अहम है। 2019 में इस 58 सीटों में से कांग्रेस एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, जबकि भाजपा ने 40 सीट जीती थी। इस रिकॉर्ड को बनाए रखना भाजपा के लिए चुनौती होगी। इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो जाएगा। यहां पढ़िए छठे चरण के मतदान से जुड़ी बड़ी बातें और देखिए फोटो-वीडियो

PM मोदी ने कहा- NDA बहुमत से काफी आगे बढ़ा, इंडी गठबंधन को वोट देना व्यर्थ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में मतदान किया है। एनडीए बहुमत से काफी आगे बढ़ गया है। लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि इंडी गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए इनको वोट देना व्यर्थ है।

7 बजे तक पश्चिम बंगाल में 78.19% रहा मतदान, यूपी-बिहार कम हुई वोटिंग
यूपी: 54.02% ओडिशा: 59.72% जम्मू कश्मीर: 51.75% झारखंड: 62.28% पश्चिम बंगाल: 78.19% बिहार: 52.80% दिल्ली एनसीआर: 54.37% हरियाणा: 58.15%

BJP उम्मीदवार ने कहा- 200 लोगों ने किया हमला, केंद्रीय बल ने बचाई जान
झाटोटुडे में अपने ऊपर हुए हमले पर झारग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रणत टुडू ने कहा कि हमें कल जानकारी मिली कि मोंगलापोटा में बीजेपी के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। इसी के चलते हम इस इलाके में ये देखने आए थे कि समस्या क्या है। यहां करीब 200 लोगों ने हम पर लाठियों, पत्थरों और कुछ हथियारों से हमला किया। अगर केंद्रीय बल वहां नहीं होते तो हमारी हत्या हो सकती थी। हमें स्थानीय पुलिस से कोई सुरक्षा नहीं मिली। दीदी सीएए लागू करना नहीं चाहती हैं। वह देश को पाकिस्तान बनाना चाहती हैं।

पश्चिम बंगाल में BJP उम्मीदवार पर पत्थरबाजी, भागकर बचाई जान
झाड़ग्राम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रणत टुडू पर कथित तौर पर बदमाशों ने हमला कर दिया। वह आज संसदीय क्षेत्र के मोंगलापोटा में बूथ संख्या 200 का दौरा कर रहे थे, तभी उन पर कुछ बदमाशों ने पत्थरबाजी कर दी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ भागकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *