भोपाल। चार जून को लोकसभा सीटों के लिए मतगणना होगी। इसकी तैयारियों की मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को वर्चुअली समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना में गलती की कोई संभावना न रहे। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों और माइक्रो आब्जर्वरों को अच्छे से प्रशिक्षण दिलवाएं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना से जुड़ी सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रबंधन कर लें। मतगणना स्थल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। गर्मी को देखते हुए मतगणना परिसर में एंबुलेंस, दवाइयां, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था रखें।
मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान हो। स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने, डाक मतपत्र पत्रों की गणना की सभी व्यवस्थाएं अधिकारी अपनी निगरानी में कराएं। सभी मतगणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर को अच्छी तरह से प्रशिक्षण दें, ताकि मतों की गणना में त्रुटि की कोई संभावना न रहे। सभी रिटर्निंग आफिसर मतगणना संबंधी नियमों व दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें और बिना किसी परेशानी के मतगणना संपन्न कराएं। इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी 52 जिलों में मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डा. एसएस संधू भी उपस्थित थे।
केवल प्रवेश पत्र धारकों को ही मिलेगा प्रवेश
मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र धारक अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना अभिकर्ता, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही मिलेगा। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
बड़ा टीम वर्क था जो बिना किसी परेशानी के पूरा किया
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मध्य प्रदेश के रिटर्निंग आफिसर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा टीम वर्क था, जो बिना किसी परेशानी के बखूबी पूरा किया गया। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमन सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, तरूण राठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीसीटीवी मानीटर बंद न हों
उधर, राजगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने गुना के ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुबह 5.58 से 6.31 बजे तक सीसीटीवी मानीटर एलईडी एक साथ बंद होने की घटना को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र गुना और चाचौड़ा के सीसीटीवी मानीटर एलईडी एक साथ बंद हो गए। पूछा गया तो इसका कारण कनेक्शन हटना बताया। इसे गंभीरता से लें और पुनरावृत्ति न हो।