मप्र में भाजपा को मिल रही 28 सीटें, मंडला सीट कांग्रेस को जाती नज़र आ रही

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

दूसरी तरफ इंडी गठबंधन को यहां 1 सीट मिलती नज़र आ रही है।
भाजपा इस बार कांग्रेस की अजेय सीट मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट को भी जीत रही है।
मंडला सीट इस बार कांग्रेस के कब्‍जे में जाती नज़र आ रही है।

भोपाल| एग्जिट पोल के अनुसार मध्‍य प्रदेश में बीजेपी फिर से पुराने चुनाव परिणामों को दोहरा सकती है। आज तक के एग्जिट पोल की मानें तो प्रदेश की कुल 29 सीटों में से इस बार भाजपा 28 सीटें हासिल कर रही है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन को यहां 1 सीट मिलती नज़र आ रही है। एग्जिट पोल के अनुमान कहते हैं कि प्रदेश में भाजपा इस बार कांग्रेस की अजेय सीट मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट को भी जीत रही है। हालांकि, मंडला सीट इस बार कांग्रेस के कब्‍जे में जाती नज़र आ रही है। यहां से भाजपा के प्रत्‍याशी फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते थे और कांग्रेस की तरफ से ओंकार सिंह मरकाम प्रत्‍याशी थे। पोल के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले लोग अभी तो जीत का दावा कर रहे हैं पर ये ही लोग मतगणना के बाद ईवीएम में खराबी का रोना रोएंगे। शिवराज के अनुसार एनडीए के साथ भाजपा 400 सीट पार करने वाली है। जहां तक बीजेपी की बात है, वह 370 सीटें जीत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *