हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा महेश नवमी महोत्सव, 17 जून तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम

धर्म-आस्था

माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमहेश नवमी महोत्सव परंपराग रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्रीडीडू माहेश्वरी युवक मंडल के तत्वावधान में नौ दिनों तक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। आठ जून को गणेश पूजन और जलाभिषेक के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। 17 जून को समाज की वार्षिक बैठक के साथ समारोह का समापन होगा। डीडू माहेश्वरी युवक मंडल के अध्यक्ष अरविंद कावरा एवं मंत्री सुनील दरक ने संयुक्त रूप से बताया कि माहेश्वरी समाज का 101वां श्रीमहेश नवमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उन्होंने बताया कि आठ जून को गली शिवालय मंदिर पर गणेश पूजन एवं जलाभिषेक के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। सहावर गेट स्थित धूपड़ धर्मशाला में हवन होगा। माहेश्वरी महिला समिति द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

नौ जून को पौधा रोपण कार्यक्रम होगा। विभिन्न प्रतियोगिताएं और बच्चों और महिलाओं के लिए कराई जाएगी। 10 जून को सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिताएं होगी। 11 जून को गंगा देवी माहेश्वरी भवन में महिला समिति का वार्षिकोत्सव होगा। 12 जून को सशक्त नारी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। 13 जून को नारी सम्मान कार्यक्रम होगा। साथ ही तीरनदाजी प्रतियोगिता कराई जाएगी। 14 जून को महेश नवमी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा एवं वृद्धजन सम्मान समारोह होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी होंगे। 15 जून को सुमंत कुमर माहेश्वरी इंटर कॉलेज में सुबह शिव-विवाह और शाम को महेश भोज होगा। 17 जून को सुबह 10 बजे से गंगा देवी माहेश्वरी भवन में समाज की वार्षिक सामान्य बैठक होगी। इस बैठक में समाज के उत्थान पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ महेश नवमी महोत्सव का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *