सांसद आलोक शर्मा ने बताईं प्राथमिकताएं : यूनियन कार्बाइड को हटाकर बनाएंगे पार्क

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल में मतगणना के बाद विजयी हुए आलोक शर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, विश्वास सारंग सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे। इस मौके पर आलोक शर्मा ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह नौ महीने में यूनियन कार्बाइड को हटाकर वहां पर पार्क बनवाएंगे। उनकी जीत के बाद जिला भाजपा ने जश्न मनाया। इस दौरान एमपी नगर में जुलूस निकालकर आतिशबाजी की गई। साथ ही जगह-जगह उनका स्वागत भी किया गया।

ये प्राथमिकताएं बताईं
नवनिर्वाचित सांसद आलोक ने बताया कि उनकी पांच प्राथमिकताओं में यूनियन कार्बाइड की जमीन पर पार्क, सीहोर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बीएचईएल में स्टार्टअप हब शामिल है। वह भोपाल के गोंदरमऊ में योग के जनक ऋषि पतंजलि की समाधि को नई पहचान देंगे। उन्होंने कहा कि वह नौ महीने के अंदर यूनियन कार्बाइड को वहां से हटाएंगे और जनता के लिए एक पार्क बनवाएंगे। स्मारक बनेगा, जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले कि भविष्य में इस तरह की त्रासदी नहीं हो। सीहोर में करीब 4.5 हजार एकड़ जमीन पर एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो बनाया जाएगा। वहीं, शुगर मिल की फैक्ट्री और प्रदेश सरकार के बीच में न्यायालय में कुछ पहलुओं को लेकर मुकदमा विचाराधीन है। उनकर अध्ययन करके निराकरण करेंगे। इतनी बड़ी जमीन है तो यहां एयरपोर्ट बनने से आने वाली पीढ़ियों को रोजगार उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *