मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और मीडिया जगत की एक बड़ी हस्ती रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

आंध्र प्रदेश देश राष्ट्रीय

हैदराबाद| रामोजी राव ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव के निधन की दुखद खबर सामने आई है. तबीयत बिगड़ने के बाद प्रोड्यूसर को 5 जून को अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार सुबह 3:45 बजे उनका निधन हुआ. उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वे 87 साल के थे और पिछले कुछ समय से हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे. उनके निधन से एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

उनका नाम चेरुकुरी रामोजी राव था और वे 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश में पैदा हुए थे. वे एक बिजनेसमैन, मीडिया इंट्रप्रेन्योर और फिल्म प्रोड्यूसर थे. साल 2016 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. वे एक किसान परिवार से थे और उन्होंने धीरे-धीरे अपना सामराज्य स्थापित किया. वे ईटीवी नेटवर्क के फाउंडर थे जो एक फेमस मीडिया कंपनी है. इसके अलावा पत्नी रमा देवी के नाम से रमादेवी पब्लिक स्कूल भी चलाते थे. वे फिल्मों से भी जुड़े हुए थे. उषा किरण मूवीज के नाम से उनका प्रोडक्शन हाउस था. इसके अलावा हैदराबाद के पास ही रामोजी फिल्म सिटी के नाम से इनकी एक फिल्म सिटी भी थी जहां पर बड़े पैमाने पर शूटिंग होती है. यही नहीं डॉलफिन होटल्स के नाम से हैदराबाद में होटल्स भी हैं. साउथ इंडस्ट्री में उनकी अच्छी-खासी पकड़ रही और उन्होंने बहुत सम्मान कमाया.

फिल्मों से जुड़ा रहा नाता
एक बड़े बिजनेसमैन होने के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड में भी उनका योगदान था. उनके प्रोडक्शन हाउसेज के बैनर तले तमिल, तेलुगू, मलियालम, हिंदी और कन्नड़ फिल्में बनीं. उन्हें सिनेमा जगत में दिए गए योगदान के लिए 4 बार फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा साल 2000 में आई फिल्म नुव्वे कवाली के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसी के साथ उन्हें 5 नंदी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

भारत ने रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत की एक बड़ी हस्ती को खो दिया- राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन जगत के एक दिग्गज व्यक्ति को खो दिया।” मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में क्रांति लाने वाले राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था।वह 88 वर्ष के थे। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने समाचार पत्र और चैनलों की शुरुआत की। इनमें ईनाडु समाचार पत्र, ईटीवी समाचार नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी शामिल है। राष्ट्रपति ने कहा, ” उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। वह एक सफल व्यक्ति थे क्योंकि उनका दृष्टिकोण समाज से जुड़ा था। उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *