स्कूल चलें हम अभियान : मंत्री, विधायक व सांसद सहित अधिकारी गोद लेंगे एक-एक सरकारी स्कूल

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आज मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव
राजधानी के उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
अभिभावक-शिक्षक बैठक का भी आयोजन होगा

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत मंगलवार से की जा रही है। राजधानी के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमावि में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। 18 से 20 जून तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि किसी एक स्कूल में जाकर विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। साथ ही सभी मंत्री, विधायक, सांसद, आइएएस, आइपीएस समेत अन्य अधिकारी एक-एक सरकारी स्कूल को गोद भी लेंगे। इन गोद लिए स्कूलों में मंत्री, विधायक या अधिकारी बार-बार या महीने में कम से कम एक बार जाएंगे। विभाग का मानना है कि ऐसा करने से शासकीय स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्रवेशोत्सव के दौरान अभिभावक-शिक्षक बैठक का भी आयोजन होगा। स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों का नामांकन कराने पर उनके अभिभावकों का सम्मान किया जाएगा।

अधिकारी स्कूलों में जाकर पढ़ाएंगे
प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में जिलों में पदस्थ प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को स्कूलों में जाकर कक्षा भी लेनी होगी। ये बच्चों को अध्यापन के तरीकों के बारे में बताएंगे। कलेक्टर की जिम्मेदारी होगी कि ऐसे अधिकारियों की स्कूल वार ड्यूटी लगाएं और इसका फीडबैक भी लें।20 जून को जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से चर्चा के लिए बुलाया जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थियों से भेंट के लिए अन्य इच्छुक व्यक्तियों को चयन की आनलाइन सुविधा लिंक द्वारा उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों को विद्यालय के लिए उपयोगी वस्तुएं भेंट भी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *