भोपाल में मुस्लिम समाज मना रहा ईद उल अजहा, ताजुल सहित सभी मस्जिदों में अदा हुई नमाज

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल में ईदगाह के बाद जामा मस्जिद, ताजुल मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में अदा हुई नमाज।
शहर में ईद के बाजार में भी रौनक देखने को मिल रही है।
दाऊदी बोहरा समाज ने रविवार को मनाया ईद उल अजहा का त्योहार।

भोपाल। इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद उल अजहा मनाई जा रही है। भोपाल में ईदगाह शहर की सभी मस्जिदों में सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई। ईद की पहली नमाज ईदगाह पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अदा करवाई। इसके बाद जामा मस्जिद, ताजुल मस्जिद, मोती मस्जिद और अन्य मस्जिदों में नमाज अदा हुई। आल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष डा. औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने बताया कि अकीदत का यह त्योहार 3 दिन तक चलता रहेगा।

ईद का बाजार गुलजार, 70 करोड़ रुपये तक कारोबार होने के आसार
ईद उल अजहा पर्व पर भोपाल के बाजार में रौनक दिख रही है। शहर सहित आसपास के गांवों से ग्रामीण बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। लोग बकरों की खरीदारी कर रहे हैं। शहर के करोंद, सुभाष नगर, गांधीनगर, इब्राहिमपुरा, चौक बाजार, नदीम रोड, जहांगीराबाद, लक्ष्मी टॉकीज सहित अन्य बाजारों में ईद उल अजहा के चलते 70 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है।

दाऊदी बोहरा समुदाय ने रविवार को मनाई ईद

दाऊदी बोहरा समुदाय द्वारा भोपाल शहर की मस्जिदों में रविवार को ईद की नमाज अदा की। इसके बाद बोहरा समाज ने कुर्बानी देकर अल्लाह के लिए अपनी अकीदत पेश की। दाऊदी बोहरा समुदाय के कमरुद्दीन दाऊदी ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर शहर की मालीखेड़ा, सैफिया रोड, अलीगंज, सईद कालोनी आदि जमातखाना में ईद का विशेष खुतबा हुआ। पीरगेट स्थित मालीपुरा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद एक-दूसरे को परंपरागत तरीके से मुबारकबाद देतीं बोहरा समाज की महिलाएं। इस मौके पर सभी ने देश में शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की

तीन दिन तक चलेगा कुर्बानी का सिलसिला
मजहबी उलेमाओं ने त्योहार को लेकर खास तकरीर की। सुबह फजीर की नमाज के फौरन बाद हुए इस कार्यक्रम के बाद अकीदतमंद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। कुर्बानी का यह सिलसिला तीन दिन तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *