भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में बुधनी, विजयपुर, बीना विधानसभा सीट पर मंथन

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव
भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर हुई चर्चा
तैयारी व कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिले रिकार्ड तोड़ परिणाम और कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस को कमजोर करने की रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव के दौरान आए या लाए गए कांग्रेस नेताओं को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस से भाजपा में आए तीन विधायकों में से विजयपुर विधा यक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे को इसी सीट पर उपचुनाव लड़ाए जाने या अन्य प्रत्याशी के चयन को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश शाह को पार्टी पहले ही अमरवाड़ा सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ा रही है। यहां 10 जुलाई को होने वाले मतदान की तैयारी और बुधनी में प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक में मंथन हुआ।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बुधनी विधायक शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता की सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया। साथ ही लोकसभा चुनाव के क्लस्टर प्रभारी, पार्टी के संभागीय प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष, लोकसभा संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों आदि की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा की गई।

लोकसभा चुनाव में किए प्रयासों की रिपोर्ट तैयार करें
शिवप्रकाश बैठक को संबोधित करते हुए शिवप्रकाश ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रचंड विजय में मप्र भाजपा की बूथ शक्ति का योगदान अतुलनीय है। मध्य प्रदेश में जो प्रयास हुए, वह बहुत अच्छे हैं। ऐसे सभी प्रयासों की एक रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश संगठन को सौंपें ताकि उस तरह के प्रयास आगे भी किए जा सकें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा के दौरान जो भी सुझाव आ रहे हैं, पार्टी उन पर गंभीरता से विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता-संगठन के समन्वय से अगले चार साल के विकास का रोडमैप बनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास एवं नेतृत्व के परिश्रम से ऐतिहासिक विजय मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *