एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा कल, 14000 अभ्यर्थी होंगे शामिल

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगा। वहीं दूसरी पाली में सामान्य अभिरूचि परीक्षण का पेपर दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगा। राजधानी में 42 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें करीब 14 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजधानी में शिवाजी नगर स्थित सरोजनी नायडू कन्या विद्यालय, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, राजा भोज स्कूल, बाबू लाल गौर पीजी कालेज, नूतन कालेज, एमएलबी, शासकीय नवीन कन्या उमावि चूनाभट्टी, एमवीएम, हमीदिया आट्स एंड कामर्स कालेज सहित अन्य निजी स्कूल और कालेजों में भी केंद्र बनाए गए हैं। नीट और नेट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच हो रही इस परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। इसके मद्देनजर नकल पर लगाम कसने के लिए न केवल आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, बल्कि कंट्रोल रूम बनाकर आनलाइन मानिटरिंग भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *