भोपाल के आधे शहर में नहीं हुई पानी की सप्लाई, 10 लाख से अधिक आबादी हुई परेशान

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

देर रात तक चला कोलार पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम
प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंचे पानी के टैंकर, मंगाने पड़े निजी टैंकर
रव‍िवार से सुचारू रूप से होगी पानी की सप्लाई

भोपाल। कोलार पाइप लाइन से शहर के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई होती है। वहां शनिवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हुई। इसके चलते आधे शहर की करीब 10 लाख से अधिक यानी 30 प्रतिशत आबादी को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। ज्ञात हो कि एमपी नगर गायत्री मंदिर के सामने से निकली कोलार की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण शुक्रवार सुबह छह बजे शटडाउन लिया गया था। तब से पानी की सप्लाई बंद है। नए व पुराने शहर के लोगों का कहना है कि निगम जब भी शटडाउन लेता है, कभी पानी की सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता । टैंकरों से सप्लाई के दावे करते हैं, लेकिन वह भी कालोनियों में नहीं आते।

इस कारण लोगों को निजी पानी के टैंकर मंगाने पड़ते हैं । निगम के अफसरों को यह समझने की जरूरत है कि पानी की जरूरत हर समय रहती है । झुग्गी बस्तियों में पानी के टैंकर भेज दिए जाते हैं, लेकिन कालोनियों में पानी के टैंकर नहीं भेजे जाते । एक दिन से अधिक शडटाउन लेने पर जलसंकट जैसे हालात बन जाते हैं । उधर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि पाइप लाइन की शिफ्टिंग का काम देर रात चला, लेकिन काम पूरा होने के बाद कोलार फिटर प्लांट के पंप चालू किए गए। लिहाजा रविवार सुबह से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से होगी ।

टैंकरों को रहवासी करते रहे घंटों इंतजार
शिवाजी नगर के रहवासियों ने बताया कि पानी के टैंकरों को काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन कोई टैंकर नहीं आया। यही हाल कल भी था, यहां किसी भी टैंकर से पानी की सप्लाई नहीं की गई। इस प्रकार अरेरा कालोनी ई 2 रहवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि पानी के जब टैंकर नहीं आए तो शनिवार सुबह निजी टैंकर मंगवाना पड़ा । अमूमन यह स्थिति नए व पुराने शहर की कालोनियों में रही। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित सभी क्षेत्रों में पानी के टैंकर पहुंचाए गए हैं।

इन इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई
छोटी मस्जिद के पास वाली गलियों, निशातपुरा क्षेत्र, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफ्जा, राम मंदिर क्षेत्र, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टाकीज, गुरूबक्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंग्स, खजूर वाली गली, शांती नगर, इब्राहिम गंज, कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, सपना लाज क्षेत्र, जेपी नगर, पिंजोमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभा नगर, अली अज़ीज की मस्जिद, काजी कैंप रोड, शाहीन कालोनी, सुंदर नगर, मस्जिद एहल-ए-हदीस, बावना कालोनी, गुरूनानक कालोनी, अटल अय्यूब कालोनी, रिसालदार कालोनी, राजगढ़ कालोनी, दालमिल क्षेत्र, शक्ति नगर, इंद्रा सहायता नगर, केटेगराइज्ड मार्केट, इसाई गंज, दुलीचंद का बाग, राधा-कृष्ण कालोनी, एकता कालोनी, फूटा मकबरा, सिंधी कालोनी, सलीम चौक, बैरसिया रोड, बाग मुंशी हुसैन खां, बाग मुफ्ति साहब, इंद्रा नगर चौकी, सलूजा हास्पिटल, बैरसिया बस स्टैंड क्षेत्र, कांग्रेस नगर क्षेत्र, पुतली घर, शाहजहांनाबाद, माडल ग्राउंड, ग्रीन पार्क कालोनी, टीला जमालपुरा, नीलम कालोनी, चौकीपुरा, कल्लाशाह का अहाता, सरदारपुरा, बापू कालोनी, जिंसी चौराहा, रंभा टाकीज के पास के क्षेत्र, कुम्हारपुरा, बड़ वाली मस्जिद, चम्हारपुरा, आज़ाद नगर, राजेन्द्र नगर, अंबेडकर नगर, स्लाटर हाउस के पास का क्षेत्र, शिवाजी नगर क्षेत्र, एमपी नगर फेस-1, ई-2, ई-4 और ई-5 अरेरा कालोनी आदि क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *