दिल्ली : आईजीआई हवाई अड्डे के ‘टर्मिनल-एक’ की छत गिरने से 1 व्यक्ति की मौत, 5 घायल

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टर्मिनल-एक’ की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को हवाई अड्डे के पास स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई व्यक्ति फंसा न हो। अधिकारियों ने बताया कि छत के अलावा ‘बीम’ भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप’ क्षेत्र (ऐसा क्षेत्र जहां यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं) में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग को घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल वाहनों को हवाई अड्डे भेजा गया। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि छत का एक हिस्सा गिरने के बाद ‘टर्मिनल-एक’ पर विमानों का प्रस्थान स्थगित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘टी-एक’ प्रस्थान स्थल की ओर जाने वाले विमानों को सीआईएसएफ जांच चौकी पर टी-1 आगमन स्थल की ओर मोड़ दिया गया है।नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं दिल्ली में हवाई अड्डे के टी1 की छत (का हिस्सा) गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही विमानन कंपनियों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने का परामर्श दिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है।’

दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर विमानों का प्रस्थान दो बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार तड़के ढह जाने के बाद यहां से विमानों का प्रस्थान दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि टर्मिनल-1 से उड़ानों का प्रस्थान दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है और अस्थायी रूप से परिचालन को टी-1 से टी-2 और टी-3 पर स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है। टी-1 पर केवल घरेलू उड़ानों का संचालन होता है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल हैं – टी1, टी2 और टी3। सूत्रों ने बताया कि छत का हिस्सा गिरने की घटना के तुरंत बाद उड़ानों का प्रस्थान स्थगित कर दिया गया। हालांकि, जो यात्री पहले से ही टर्मिनल के अंदर थे, वे अपनी उड़ानों में सवार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे प्रस्थान पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण दिल्ली में हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा तड़के करीब पांच बजे गिर गया। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है और आपातकालीन कर्मी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सकीय मदद प्रदान कर रहे हैं।’’ प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानों के आगमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस व्यवधान के लिए खेद व्यक्त करते हैं तथा इससे हुई किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।’’

‘सभी हवाई अड्डों के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच’, टर्मिनल-1 पहुंचे उड्डयन मंत्री ने किया मृतक परिवार को 20 लाख के मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली| शुक्रवार को भारी बारिश के बीच दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा कारों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य 8 लोग घायल हो गए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना का घटनास्थल जा कर दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 3 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इसे बहुत गंभीर घटना के रूप में लिया गया है। न केवल इस पर एयरपोर्ट की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच करेंगे। हम सभी एयरपोर्ट की गहन जांच करेंगे।
सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात
नवनियुक्त नागरिक उड्डयन मंत्री ने घायलों को 3 लाख रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह घटना सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हुई भारी बारिश के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। हम अभी उनका ख्याल रख रहे हैं। हमने तुरंत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल, अग्नि सुरक्षा दल और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ की टीमों को भेजा। सभी लोग मौके पर मौजूद हैं। अभी स्थिति नियंत्रण में है। टर्मिनल बिल्डिंग के बाकी हिस्से को बंद कर दिया गया है और हर चीज की पूरी जांच की जा रही है ताकि यहां कोई और अप्रिय घटना न हो।

इधर भी भरभराकर गिरा जबलपुर एयरपोर्ट का छज्जा, नीचे खड़ी कार चकनाचूर
जबलपुर| मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित 450 करोड़ की लागत से हालही में बने डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में टेंसिल रूफ फटने से पानी का सैलाब सा आ गया, जिसकी चपेट में आई आयकर विभाग की एक सरकारी कार चकनाचूर हो गई। बता दें कि एयरपोर्ट पर लगाए गए इस टेंसिल रूफ का लोकार्पण 10 मार्च 2024 को ही हुआ था। इस घटना में आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त बालाकृष्ण मूर्ति बाल बाल बचे हैं, जबकि उनका कार चालक अभिषेक कार में बैठा अफसर को ले जाने के लिए तैयार बैठा था। हादसे में कार में बैठे ड्राइवर अभिषेक को चोटें आई हैं। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरले हो रहा है।

सरकारी वाहन चकनाचूर : गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे शहर में बारिश हुई थी। इसी बारिश में एयरपोर्ट पर लगाई गई टेंसिल रूफ में पानी भर गया, जिसका वजन जेल नहीं पाई और उसका एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। लोगों ने कहा कि ये घटना पहाड़ी इलाकों में बदल फटने जैसी थी। इससे टेंसिल रूफ नीचे खड़े एक सरकारी वहान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गुणवत्ता पर उठे सवाल
जबलपुर एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ड्रॉप एंड गो एरिया में खूबसूरत टेंसिल रूफ लगाई गई है। इसकी ड्रेन लाइन चोक होने से पहली बारिश में ही इस टेंसिल रूफ का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। नवनिर्मित एयरपोर्ट की पहले ही बारिश में टेंसिल रूफ गिर जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री बोले- यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले
इधर मामले को लेकर मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मीडिया द्वारा उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी पूरी घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले आती है, इसमें भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों से इस विषय में चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *