किराए के विमान से उड़ान भर रहे एमपी के सीएम मोहन यादव, जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया की तेज

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

कनाडा और ब्राजील की कंपनी टेंडर प्रक्रिया में।
दोनों विमानों की सीटिंग कैपेसिटी 8 प्लस 2 है।
कंपनी सरकार से रखरखाव का शुल्क भी लेगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री किराए के विमान से उड़ान भर रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग 12 विमान कंपनियों के साथ अनुबंध किया गया है। समय -समय पर दूरी और शहर के अनुरूप इन विमानों को किराए पर लेकर मुख्यमंत्री उपयोग करते हैं। पिछले लंबे समय से यही व्यवस्था है जिस वजह से राज्य का एक बड़ा कोष किराया भरने में ही चला जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य सरकार ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पिछले वर्ष डेढ़ सौ करोड़ रुपये और इस वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ रुपये का बजट प्रविधान किया गया है। बजट की उपलब्धता के बाद विमानन विभाग ने जेट प्लेन के लिए टेंडर बुलाए थे।

240 करोड़ से ऊपर है विमानों की कीमत
टेंडर में कनाडा की मांट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर ने नए प्लेन चेलेंजर 3500 तथा ब्राजील की एनारायर कंपनी ने प्लेन प्रेटर 600 के लिए अपनी दरें दी हैं। इनमें चेलेंजर 3500 की दर 245 करोड़ रुपये है जबकि प्रेटर 600 की दर 278 करोड़ रुपये है। चेलेंजर 3500 की दर कम होने से इसे एल-1 में रखा गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने चेलेंजर 3500 को खरीदने की अनुशंसा की है और अब वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा और वहां से मंजूरी मिलने पर क्रय आदेश जारी कर दिया जाएंगे।

पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क भी लगेगा
कनाडा की कंपनी बोम्बरडियर ने अपने प्लेन चेलेंजर 3500 के लिए जो बिड दी है उसमें प्लेन की मूल लागत 233 करोड़ 98 लाख रुपये, एक साल के लिए पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क सात करोड़ 10 लाख रुपये तथा प्लेन का एक साल तक रखरखाव करने का शुल्क चार करोड़ 17 लाख रुपये बताया है। इस प्रकार कुल लागत 245 करोड़ रुपये है जो डॉलर में दो करोड़ 93 लाख 57 हजार 808 है। जबकि ब्राजील की कंपनी एनारायर ने अपने जेट प्लेन प्रेटर 600 की मूल कीमत 241 करोड़ 34 लाख रुपये, एक साल तक पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क नौ करोड़ 21 लाख रुपये तथा एक साल तक रखरखाव शुल्क 27 करोड़ 67 लाख रुपये बताया है। इस प्रकार इस प्लेन की कुल कीमत 278 करोड़ रुपये बताई है जो डॉलर में तीन करोड़ 33 लाख 17 हजार 848 है। दोनों प्लेन की सीटिंग कैपेसिटी आठ प्लस टू है, यानि प्लेन में आठ यात्री बैठ सकेंगे एवं दो पायलट रहेंगे। दोनों कंपनियों ने 20 माह में इसे तैयार कर डिलिवरी करने का वायदा किया है।

प्रति घंटा उड़ान का दो से पांच लाख रुपये किराया देती है सरकार
किराए के विमान से उड़ान भरने के लिए राज्य सरकार प्रति घंटा दो से पांच लाख रुपये किराया देती है। वहीं प्लेन का उपयोग हो या न हो स्टेट हैंडर पर खड़े रहने का प्रतिदिन दिन दो घंटे का किराया यानी 10 लाख रुपये भुगतान करना होता है। जेट प्लेन के अलावा राज्य सरकार हेलीकॉप्टर भी खरीदने जा रही है। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बजट प्रविधान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *