जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच दो जगहों पर चल रही मुठभेड़, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर देश राष्ट्रीय

श्रीनगर| जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जवान की जान चली गई। सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ सहित संयुक्त बल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया। पुलिस के अनुसार आतंकवादी घने सेब के बगीचे में स्थित एक घर में छिपा हुए थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दी, जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में सेना के एक जवान को गोली लग गई और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इधर, कुलगाम के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में एक अन्य मुठभेड़ आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच हो रही है। इस मुठभेड़ में अभी तक किसी भी आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है। यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है। 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के बेस कैम्पों से शुरू हुई थी। 52 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया है। मुठभेड़ जिस जगह पर हो रही है वह पहलगाम में ट्विन ट्रैक में से एक से 63 किमी दूर है। इसी मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का दल निकलता है। आमतौर पर वे इसी रूट से जाते हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *