जीतू पटवारी ने बढ़ते कर्ज और बजट का उपयोग नहीं करने पर सरकार को घेरा

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

जीतू पटवारी ने बजट का उपयोग नहीं करने पर खड़े किए सवाल
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बजट में कटौती का भी उठाया मुद्दा
पटवारी का आरोप, ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकताओं में नहीं

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट में किए गए प्रविधानों को नाकाफी बताते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी में सिर्फ तीन हजार रुपये का प्रविधान किया है। कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। लगभग 13 लाख किसानों की कर्जमाफी बाकी थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बजट में कटौती
पटवारी ने कहा, वर्ष 2022-23 में किसानों के लिए 74 हजार 496 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, पर 2024-25 में इसमें 66 हजार 605 करोड़ रुपये का प्रविधान ही किया है। भावांतर फ्लेट रेट योजना में सिर्फ एक हजार रुपये रखे गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 2022-23 में दो हजार 306 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, मगर इस बजट में उसे घटाकर दो हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। भाजपा सरकार बजट का पूरा उपयोग नहीं कर पा रही है। वह शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पटवारी ने कहा, ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है ही नहीं।

इन मुद्दों को भी उठाया
पटवारी ने कहा, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कहा है कि प्रदेश के पूंजीगत व्यय में इस बजट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि सच्चाई यह है कि पूंजीगत व्यय 2023-2024 में 67 हजार 177.96 था, जिसे घटाकर 61 हजार 633.49 करोड़ रुपये किया गया अर्थात प्रदेश के अधोसंरचना विकास के साथ कुठाराघात किया गया। पोषण आहार घोटाला, आयुष्मान घोटाला, नर्सिंग घोटाला जैसे सैकड़ों घोटालों ने मप्र के विकास को गहरा आघात पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *