अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी समेत कई राजनेता, बागेश्वर धाम बाबा समेत कई धर्मगुरु भी आए नजर

देश महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय

मुंबई| एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीती रात यानी 12 जुलाई, शुक्रवार को अनंत-राधिका ने जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्रैंड वेडिंग की। वहीं, शादी के बाद आज यानी 13 जुलाई को न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने के लिए अंबानी परिवार की ओर से एक स्पेशल इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया है। इस इवेंट का नाम ‘शुभ आशीर्वाद’ रखा गया है। वहीं, आपको बता दें कि इस खास फंक्शन में कई बड़े राजनेता और कथावाचन कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। आइए एक नजर डालते हैं मेहमानों की लिस्ट पर
फंक्शन में शामिल हुए ये दिग्गज नेता
कपल को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर में एंट्री लेते हुए नजर आए। इस दौरान चिराग ब्लैक जोधपुरी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे, जबकी उनकी मां रीना ने पिंक एंड सिल्वर कलर का लहंगा पहना था। इसके साथ ही पीएम मोदी भी रात 8:30 बजे मुकेश अंबानी के छोटे बेटे-बहु अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में पहुंच चुके हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि पीएम मोदी यहां डिनर भी करेंगे। अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मुंबई पहुंचे हैं, साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल नाथ भी फंक्शन में नजर आए।
ये धर्मगुरु भी आए नजर
दिग्गज राजनेताओं से अलग कई धर्मगुरु भी अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शुभ आर्शीवाद समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं। इस लिस्ट में द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी से लेकर तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज, बाबा रामदेव, बाबा बागेश्वर धाम, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *