गेल के पूर्व चेयरमैन सीआर प्रसाद का निधन, उद्योग जगत के दिग्गजों ने जताया शोक

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सी आर प्रसाद का निधन हो गया है। वह 83 वर्ष के थे। गेल ने ‘लिंक्डइन’ पर पोस्ट में कहा कि प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की वजह नहीं बताई गई है। इसमें कहा गया है, ‘‘डॉ. सीआर प्रसाद 1994 में निदेशक (योजना) के रूप में गेल में शामिल हुए और 1996 में सीएमडी बने थे।’’ वह 2001 में अपनी सेवानिवृत्ति तक कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) थे। उन्हें गेल में बदलाव लाने और इसे एकीकरण के लिए रणनीतिक रूप से तैयार कंपनी में बदलने का श्रेय जाता है, जिसकी वजह से गैस मूल्य श्रृंखला की पूरी क्षमता का दोहन हो सका। उद्योग जगत के दिग्गजों ने प्रसाद के निधन पर शोक जताया है।

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘‘सीआरपी सर एक पवित्र आत्मा थे जो हमेशा हर किसी का समर्थन करना चाहते थे। मैं भाग्यशाली हूं कि महानगर गैस लि. (एमजीएल) के दिनों से लेकर हाल ही में जब भी मैं उनसे मिला था, मुझे उनसे पूरा समर्थन और मार्गदर्शन मिला।’’ राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आर जी राजन ने कहा कि प्रसाद के नेतृत्व में गेल ने न केवल अपने बुनियादी ढांचे का विस्तार किया, बल्कि तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) क्षेत्र में उतरकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा में भी योगदान दिया। ओएनजीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक देब अधिकारी ने कहा कि देश के तेल एवं गैस उद्योग ने अपने एक दिग्गज को खो दिया है। वह उद्योग की बेहतरी के लिए हमेशा आवाज उठाने वालों में से रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *