नरसिंहपुर : कार रोककर चाय पीने रुके युवकों पर पलटा कंटेनर, 2 की मौत, एक गंभीर

नरसिंहपुर प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग में सुबह उस समय राहगीरों के रोंगटे खडे़ हो गए, जब एनएच 44 पर चाय पीने के लिये उतरे कार सवारों पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर युवकों के ऊपर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है। वही एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। जिसे नरसिंहपुर जिल अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक और घायल कार सवार सागर से लौटते समय राजमार्ग चौराहे पर चाय पीने रुके थे। तभी भोपाल से जबलपुर तरफ जा रहा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। जिससे डोभी निवासी दो युवकों शिवम मेहरा और श्रीकांत उर्फ आकाश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक नीतेश साहू गंभीर रूप से घायल है।घायल युवक को करेली अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना काफी वीभत्स रही और जिसने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुआतला थाना पुलिस ने घटना स्थल पर उपस्थित भीड़ की मदद से पुलिस ने क्रेन के माध्यम से वाहन में दबे युवकों को निकलवाया और जब युवकों की जांच की तो दो युवकों ने दम तोड़ दिया था। वही तीसरे युवक की सांसे चल रही थी, जिसे तत्काल ही एंबु लेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है, कि राजमार्ग चौराहे पर यह कोई नई घटना नहीं है, इस तरह की घटनाएं यहां पर आये दिन घटित हो रही है। अनेकों बार यहां पर ट्राला, कंटेनर पलटते हुए या फिर बाहनो की टक्कर में दुर्घटना हो रही है, जिसमें लोगों की जाने जा रही है। जिन पर लगाम लगाने की दिशा में उचित कार्य वाही की जरूरत है। एनएचआई को पहले उन कारणों के पीछे भी जाना चाहिए, जिन कारणों से यह घटनाएं घटित हो रही है।

इनका कहना है……. एमएच 44 पर कार सवार तीन युवकों पर कंटेनर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *