भोपाल : भदभदा के फिर से दो गेट खोले, कलियासोत डैम के 6 गेट खुले

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल। इस माह की शुरुआत से भोपाल में जमकर बदरा बरस रहे हैं। शनिवार को रातभर शहर में जबर्दस्त बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल में 63.4 मिमी पानी बरस गया। लगातार हो रही बारिश से भोपाल के लगभग सभी जलाशय लबालब हैं। शनिवार देर रात शुरू हुई झमाझम बारिश के कारण भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट रविवार को फिर खोलने पड़े। ज्ञात हो कि शनिवार दोपहर तीन बजे भदभदा डैम के गेट बंद कर दिए गए थे। उसके कुछ देर बाद कलियासोत डैम के गेट बंद कर दिए गए थे, लेकिन रात एक बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश के कारण भदभदा डैम और कलियासोत डैम के गेट रविवार सुबह खोल दिए गए। भदभदा डैम का पहला गेट सुबह नौ बजे खोला गया। इसके आंधे घंटे बाद दूसरा गेट खोला गया।

कलियासोत, कोलार के गेट भी खुले
नगर निगम के अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग ने बताया कि हर घंटे 21 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा है। चूंकि भदभदा डैम से छोड़ा जाने वाला पानी कलियासोत डैम में पहुंचता है। इसके मद्देनजर कलियासोत डेम के गेट सुबह नौ बजे खोले गए। पौने 12 बजे तक कलियासोत डैम के छह गेट खोल दिए गए थे । वहीं कोलार डैम में पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए दो गेट सुबह नौ बजे खोले गए।
नदी किनारे खिसकी मिट्टी, भूमिका के गेट पर आई दरारें
भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ। पुराने शहर के छोला समेत अन्य इलाकों में एक फीट तक पानी जमा रहा। वहीं कोलार स्थित भूमिका रेसीडेंसी के गेट के पास की नदी किनारे की मिट्टी ढह गई। वहीं गेट पर दरारें आ गई । इसके चलते लोगों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा कबाड़ खाना वाले मार्ग पर नाला फुल हो जाने से पानी भर गया है। इससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भोपाल में बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर पानी भर गया है। यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। भोपाल के वार्ड 18 छोला रोड स्थित श्री राम मंदिर में तेज बारिश होते ही पानी भर जाता है।
उफना नाला, टूटा सड़क संपर्क
बेगमगंज और राहतगढ़ के बीच सड़क पर हुए जलभराव के कारण सड़क संपर्क टूट गया। जानकारी के अनुसार उक्त रास्ते के बीच में पड़ने वाले नाले पर चार से पांच फीट पानी आ जाने के कारण रास्ता बंद हो गया। वहीं दूसरी तरफ भोपाल और रायसेन के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं । इस कारण भोपाल का सागर से सड़क संपर्क कुछ समय के लिए टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *