बुरहानपुर में ही जेल बनाने की मिली मंजूरी, कैदियों को नहीं ले जाना पड़ेगा खंडवा

प्रादेशिक बुरहानपुर मध्‍य प्रदेश

बुरहानपुर को जेल भवन के लिए 73.44 करोड़ स्वीकृत हुए।
खंडवा से अलग होने के 20 साल बाद मिली सौगात।
विधायक अर्चना चिटनिस के प्रयासों से जेल निर्माण संभव।

बुरहानपुर। खंडवा जिले से विभाजन के 20 साल बाद बुरहानपुर जिले को जेल भवन की सौगात मिली है। मोहन सरकार की केबिनेट ने जिला जेल के निर्माण के लिए न केवल 73.44 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही जेल अधीक्षक और प्रहरी समेत 60 पद भी स्वीकृत किए हैं। यह उपलब्धि स्थानीय विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस के प्रयास से हासिल हो सकी है। उन्होंने इसके लिए लगातार प्रयास किए थे। बताते चलें कि अभी जिले में गिरफ्तार हाेने वाले आरोपितों और अपराधियों को जिला जेल खंडवा ले जाना पड़ता है।

पुलिस को करनी पड़ती थी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था
कैदियो को खंडवा जेल ले जाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही वाहन, डीजल आदि खर्च करना पड़ता है। जिले में ही जेल बनने से पुलिस को इतने लंबे सफर और सुरक्षा से मुक्ति मिल जाएगी। विधायक अर्चना चिटनिस ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। चिटनिस ने बताया कि साल 2003 में जिला बुरहानपुर का गठन जिला खंडवा विभाजित कर किया गया था। जिला बुरहानपुर को जेल विभाग वर्तमान में जिला खंडवा से ही संचालित हो रहा है। जिला न्यायालय व अन्य न्यायालय पेशी हेतु अपराधियों को प्रतिदिन बुरहानपुर लाना एवं ले जाना पड़ता है। इससे आवागमन में काफी पुलिस बल के साथ-साथ वाहन उपयोग होता है। एक ओर समय और आर्थिक हानि हो रही है। साथ ही संगीन अपराधियों को सुरक्षित रखने में काफी कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता (भवन) लोक निर्माण विभाग इंदौर/भोपाल को 73.44 करोड़ रुपये का प्राक्कलन प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित किया गया है। बुधवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में जिला जेल को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

बहादरपुर के पास होगा निर्माण
विधायक ने बताया कि विगत 10 वर्षों से जिला जेल निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पूर्व में इस जेल का निर्माण नगर के मध्य आवासीय क्षेत्र में जिला चिकित्सालय के स्थान पर प्रस्तावित किया गया था और सात किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित किया गया था। उनके हस्ताक्षेप और प्रयासों के बाद शहर के मध्य जिला जेल के स्थान पर जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जा सका। अब जिला जेल के निर्माण के लिए ग्राम बहादरपुर के समीप 12 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *