मप्र : 24 घंटे में कम दबाव के दो प्रभावशाली क्षेत्र बने इंदौर-उज्जैन समेत 30 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| अलग-अलग स्थानों पर कम दबाव के दो प्रभावशाली क्षेत्र बने रहने के कारण मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

मानसून सुपर एक्टिव
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल एवं उससे लगे झारखंड के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके शनिवार को झारखंड पहुंचने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर एवं उससे लगे महाराष्ट्र कोस्ट में भी एक कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, सीकर, उरई, चुर्क, देहरी, पश्चिम बंगाल से होकर झारखंड पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। महाराष्ट्र के तट से कर्नाटक के तट तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। इसके अतिरिक्त एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

प्रदेश में अच्छी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मजबूत मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही शनिवार से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में और तेजी आने की भी उम्मीद बढ़ गई है। विशेषकर इंदौर संभाग एवं उससे लगे उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है।

इंदौर उज्जैन में भारी बारिश
गुरुवार और शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन में भारी बारिश हुई। उज्जैन में शिप्रा नदी में उफान आया। रामघाट के सारे मंदिर और छोटा पुल पानी में डूब गया। ऐसे में दोपहर तक पुल से आवाजाही बंद रही। इस सीजन में अब तक उज्जैन शहर में 577 मिलमीटर बरसात हो चुकी है।

कहां कितनी वर्षा
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक इंदौर में 71, खंडवा में 62, भोपाल में 53, छिंदवाड़ा में 46, गुना में 30, सीधी में 15, रतलाम में 12, धार में आठ, मंडला में छह, सतना में दो और उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर वर्षा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *