कोलकाता रेप-मर्डर केस : आरोपी संजय रॉय समेत 6 का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

देश पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय

कोलकाता| पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल में लेडी ट्रेनी डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। इन आरोपियों में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के अलावा पीड़ित डॉक्टर के सहित आठ अगस्त की रात डिनर करने वाले 4 डॉक्टर भी शामिल हैं। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी ट्रेनी डाक्टर का शव मिला था।

मुख्य आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
सीबीआई ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय को आज सियालदह की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान ही संजय पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी तैयार हो गया था।

कोलकाता के डॉक्टर्स आज भी हड़ताल पर
ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में कोलकाता के डॉक्टर्स आज 15वें दिन भी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा- हमें न्याय नहीं मिला है, इसलिए काम पर नहीं लौटेंगे। दूसरी तरफ, अन्य संगठनों यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और फेडरेशन आफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी है। वारदात से गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने का घेराव किया। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने चिनसुरा, सिउरी और बांकुरा पुलिस थानों का भी घेराव किया।

कपिल सिब्बल को केस से हटने की सलाह
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल को ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस से हटने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, मैं गुजारिश करूंगा कि वे केस से अलग हो जाएं। अधीर रंजन ने कहा, अपराधियों की तरफदारी न करें तो बेहतर है, क्योंकि वे कभी चुने हुए जनप्रतिनिधि थे और अभी भी राज्यसभा सांसद हैं। इन सारी चीजों के मद्देनजर आपको केस से हट जाना चाहिए, ये मेरी आपसे रिक्वेस्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *