आम आदमी पार्टी ने किया ऐलान… आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुनने के बाद वह दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसम्मति से आतिशी को यह जिमम्मेदारी दी गई है। यह ज़िम्मेदारी उन्हें विषम परिस्थितियों में दी गई है। जिस तरह से भाजपा की केंद्र सरकार ने षड्यंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने का और दिल्ली की सरकार को तोड़ने का अभियान चलाया उनको विफल करने के लिए आप ने विधायकों की एकजुटता के साथ सरकार के कामों को जारी रखा। भाजपा चाहती थी कि केजरीवाल इस्तीफ़ा दे दें लेकिन उन्होंने लोगों के हितों के लिए जेल के अंदर से सरकार चलाई।

जेल से आने के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह जनता की अदालत में जाएँगे और वह जब तक दोबारा चुनकर नहीं भेजेंगे वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। आप के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया। वहीं आज शाम को अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उल्लेखनीय है कि आतिशी आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं। उन्हें अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को शिक्षा मंत्रालय समेत कई बड़ी जिम्मेदारी दी गईं थी। वह दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं।

सीएम बनने के बाद आतिशी ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल की जगह पर मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद आतिशी का पहला रिएक्शन आया है. पहले रिएक्शन में आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा जताया. मुझे जिम्मेदारी देने के लिए पार्टी का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्ली के लोग दुखी हैं. मुझे दुख है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दे रहे हैं.

आतिशी बनीं दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री
आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज और दूसरी शीला दीक्षित थीं. आतिशी लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. मगर साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

अरविंद केजरीवाल ने सौंपा इस्तीफा, छोड़ा दिल्ली के सीएम का पद

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ उप राज्यपाल विनय सक्सेना के दफ्तर पहुंचे। उनसे मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, इस्तीफा देने से पूर्व अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की है। उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली की बागडोर अब नए मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी संभालेंगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी की विधायक की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया और वह दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी इस्तीफ़े के समय राजभवन में मौजूद थे। बतादें कि कथित शराब घोटाले के आरोप में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वह दो दिन बाद अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देंगे और जनता के बीच जाएँगे। जनता अगर उन्हें ईमानदार समझकर दोबारा चुनेगी तभी फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे।

आतिशी के नाम पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरा
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी आतिशी के नाम पर आपत्ति जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘ आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फांसी रुकवाने का प्रयास किया था. नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं. आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा सीएम चुन रही है, जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा. दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *