मध्यप्रदेश में एमएसपी को बढ़ाने के लिए कांग्रेस की न्याय यात्रा, भोपाल में अजय सिंह ट्रैक्टर लेकर निकले, इंदौर में जीतू पटवारी को पुलिस ने रोका

इंदौर छिंदवाड़ा प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश रतलाम राजगढ़

एमएसपी बढ़ाने को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी किसान न्याय यात्रा निकाल रही

भोपाल| मध्यप्रदेश में सोयाबीन, गेहूं और धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए किसान काफी संख्या में ट्रैक्टर लेकर निकले हैं। हर इलाके में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता नेतृव्य कर रहे हैं। राजधानी भोपाल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’ लीड कर रहे हैं। इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। जबकि छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ, आलीराजपुर में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगुआई में यात्रा निकाली जा रही हैं।

किसानों के हित में हमारी लड़ाई जारी रहेगी- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल

राजधानी भोपाल में किसान न्याय यात्रा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के नेतृत्व में निकाली जा रही है। जहां रातीबड़ में 150 से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। इन ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सूरज नगर तिराहे पर दो बुलडोजर तैनात किए गए हैं। इस दौरान अजय सिंह ने बताया कि किसानों के हित में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं पीसी शर्मा ने कहा कि हम किसानों के लिए सोया बीन की एमएसपी 6 हजार रुपए कराकर ही रहेंगे। भोपाल के सूरज तिराहे मेें किसानों को रोकने के लिए 4 लेयर की बैरिकेडिंग और 6 लेयर में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था। कांग्रेसी नेता बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। भोपाल के सूरज नगर तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने एडीएम को एमएसपी बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही सोयाबीन के पौधे भी दिए गए हैं।

सिर्फ 1 ट्रैक्टर की मिली अनुमति
इंदौर में कांग्रेस पार्टी ने न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए 150 ट्रैक्टरों की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने ट्रेफिक को देखते हुए केवल 1 ट्रैक्टर की अनुमति दी है। जिसे जीतू पटवारी स्वंय दिग्विजय सिंह को बैठाकर चला रहे हैं। वहीं कुछ कार्यकर्ता बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, कुछ न्याय यात्रा में शामिल कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।

इंदौर में पटवारी, दिग्गी शामिल
इंदौर में निकाली गई कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में शामिल होने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। पुलिस-प्रशासन ने कांग्रेस के इस व्यापक प्रदर्शन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए। इंदौर में कांग्रेस की किसान यात्रा को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करने के अलावा मार्ग पर डंपर, हाइवा आदि भी खड़े कर दिए गए। पुलिस ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इससे आमजन भी परेशान हुए। पुलिस ने सिर्फ एक ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट तक जाने की अनुमति दी, जिसे जीतू पटवारी चला रहे थे। दिग्विजय सिंह भी उसी पर सवार थे। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान पैदल आगे बढ़े। जगह-जगह डंपर खड़े होने से यात्रा को आगे बढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इंदौर में प्रसाशन द्वारा तेजाजी नगर में यात्रा को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने चोइथराम चौराहे पर बैरिकेडिंग हटाकर घुसने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई, जिसमें एक कार्यकर्ता को हल्की सी चोट आई। कार्यकर्ता को चोट लगी देख पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उसे ट्रैक्टर के पास बुलाकर अपने रुमाल से खून पोंछा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने राज्य में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों का सोयाबीन नहीं खरीदा, तो पहले मंडियां बंद कराई जाएंगी और इसके बाद किसान अगले सत्र में विधानसभा परिसर के भी तर घुसकर अपनी मांग पूरी कराएंगे। इससे पहले, शहर के रीजनल पार्क चौराहे पर बड़ी तादाद में तैनात पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रोके रखा जिससे इस चौराहे पर यातायात बुरी तरह जाम हो गया। इस दौरान ‘‘जय जवान, जय किसान’’ के नारों के बीच दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ट्रैक्टर पर बैठे रहे।

दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह तेल मिल मालिकों के हक में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की कृषिविरोधी नीतियों के कारण किसानों को सोयाबीन का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार ने सोयाबीन (पीला) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2024-25 के लिए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। किसानों के आंदोलन के बाद सरकार ने सूबे में एमएसपी पर सोयाबीन खरीद को मंजूरी दी है।सिंह ने मांग की कि सूबे में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसानों का सोयाबीन खरीदा जाए और एमएसपी और इस मूल्य के बीच के 1,108 रुपये के अंतर का भुगतान राज्य सरकार के खजाने से किया जाए।

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी

छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाई। कमलनाथ गुरुवार को एमपी दौरे पर थे। वह छिंदवाड़ा में संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से जुट गए हैं। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि हमने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है। किसान पूरे प्रदेश में दुखी है। प्रदेश की न्याय व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। बीजेपी की सरकार लगातार किसानों को ठगने का काम कर रही है। किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। इसलिए न्याय यात्रा निकाल रही है। छिंदवाड़ा में भारी बारिश के दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किसान न्याय यात्रा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी से किसानों की आय दोगुनी करने की बात रही, लेकिन किसानों की आय आधी हो गई है। कमलनाथ सरकार ने एमपी के किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया है। गुना में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्रैक्टर चलाकर यात्रा नेतृत्व कर रहे हैं। किसान न्याय यात्रा पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए। रतलाम में सैलाना पूर्व विधायक हर्ष विजय गहलोत और सुसनेर विधायक बापू सिंह न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इस ट्रैक्टक रैली में किसान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *