भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने के लिए 25 वर्षों की बनेगी योजना, झुग्गीमुक्त होगा शहर- सीएम मोहन यादव

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की
मेट्रोपोलिटन सिटी में रायसेन, मंडीदीप, राजगढ़ आदि का क्षेत्र भी होगा सम्मिलित।
राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए।

भोपाल। भोपाल को मेट्रोपोलिटन शहर बनाने के लिए इसके विकास की अगले 25 वर्ष की कार्ययोजना बनेगी। हाउसिंग बोर्ड, भोपाल विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी द्वारा प्लान तैयार किया जाएगा। शहर को झुग्गीमुक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों और नेताओं को इसका समाधान निकालने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, पहले भवन तैयार किए जाएं और बाद में झुग्गियों को खाली कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। झुग्गीमुक्त करने के लिए अगले माह यानी अक्टूबर से ही भवन बनाने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को भोपाल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सड़कों के स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

मेट्रोपोलिटन सिटी में रायसेन, मंडीदीप, राजगढ़ आदि का क्षेत्र भी होगा सम्मिलित
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अंतर्गत रायसेन, मंडीदीप, सलामतपुर और सांची तक का क्षेत्र, राजगढ़ तथा पीलुखेड़ी क्षेत्र, बैरसिया तथा सूखी सेवनिया क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बेहतर ढंग से तैयार की जाए। भोपाल में बड़े तालाब का स्वरूप प्रभावित हुए बगैर एलिवेटेड कारिडोर का प्लान तैयार करें। जिले में सीवेज, जल व तालाबों का पुनरोत्थान कार्य के लिए लगभग 1522 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।

डा. मोहन यादव ने यह भी दिए निर्देश
सरकारी भवनों में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करें। इसमें भोपाल को आदर्श बनाएं। अधिक से अधिक सोलर पैनल लगाने वालों को प्रोत्साहित करें।
मेट्रो रेल परियोजना के कार्य चरणबद्ध ढंग से पूरा करें।वंदे मेट्रो का प्लान भी तैयार किया जाए।पुलिस की आवश्यकताओं के लिए समग्र प्लान बनााएं।
राजधानी को विकसित करने और ट्रैफिक का प्लान भी बेहतर रूप से बनाया जाए।
उद्योग और रोजगार के लिए प्रभावी कार्य हों। निवेश नीति के संबंध में अन्य राज्यों का अध्ययन भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *